पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने परदे पर कई अलग-अलग किरदारों को निभाया है और हर किरदार के अनुसार खुद को ढालने की कला उन्हें बेहद बखूबी आती है। वह सिर्फ अपने हाव-भाव या डॉयलॉग डिलीवरी से नहीं, बल्कि आउटफिट के जरिए भी उस किरदार को जस्टिफाई करती है। वहीं अगर उनके रियल लाइफ स्टाइल की बात की जाए तो इसमें वह काफी एक्सपेरिमेंटल हैं। चाहे इंडियन वियर हो या वेस्टर्न वियर श्वेता तिवारी कभी भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं। इतना ही नहीं, वह जो भी पहनती हैं, उसमें बेहद कॉन्फिडेंट नजर आती हैं, जिसके कारण उनका हर लुक बेहद खास और यूनिक नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी समर पार्टी में सबसे अलग व स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें समर पार्टी में बेहद आसानी से रिक्रिएट किया जा सकता है-
ग्रीन गाउन लुक
इस लुक में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने प्लंजिंग नेकलाइन वाला ग्रीन कलर का गाउन पहना है, जिसके स्लीव्स व बॉटम पर हैवी रफल्स लुक इसे पार्टी टच दे रहा है। आप भी डे टाइम में लाइट कलर रफल्स गाउन को पहन सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप अपने मेकअप में थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। आप सटल मेकअप से लेकर स्मोकी आईज लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं स्टेटमेंट नेकपीस या शोल्डर लेंथ ईयररिंग्स आपके लुक को और भी खास बनाएंगे।
टॉप विद पैंट लुक
अगर आप ऑफिस पार्टी को अटेंड कर रही हैं तो एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के इस लुक को देखकर अपने स्टाइल को अपडेट कर सकती हैं। इस लुक में श्वेता ने पिंक कलर के प्लंजिंग नेकलाइन पफ स्लीव्स टॉप के साथ ब्लैक पैंट का पेयर किया है। पोनीटेल हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनके लुक को खास बना रहा है। अगर आप श्वेता के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप हूप्स ईयररिंग्स पहन सकती हैं या फिर नेकपसी की लेयरिंग भी कर सकती हैं। वहीं डिफरेंट स्टाइल पार्टी वियर टॉप आपके लुक को खास बनाएंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-मौनी रॉय के लेटेस्ट साड़ी लुक्स से लें 'पल्लू ड्रेपिंग'आइडियाज
शॉर्ट ड्रेस लुक
अगर आप यंग गर्ल हैं और किसी गेट टू गेदर को अटेंड कर रही हैं या फिर दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं तो ऐसे में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का लुकआपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में श्वेता तिवारी ने पिंक रॉम्पर पहना है, जिसमें उपर की तरफ ओवरलैप डिटेलिंग और फ्लोरल एंब्रायडरी उन्हें एक एलीगेंट टच दे रही है। ब्लैक सीक्वेंस हील्स और पोनीटेल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप लाइट मेकअप और मिनिमल एसेसरीज लुक ही रखें। आप हाथों में ब्रेसलेट पहन सकती हैं। इसके अलावा लाइट पेंडेंट और स्टड ईयररिंग्स आपके लुक को अधिक एलीगेंट बनाएंगे।
साड़ी लुक
साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जिसे पार्टी में बेहद आसानी से पहना जा सकता है। इस लुक में भी श्वेता तिवारी ने रेड कलर की साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग फ्लोरल प्रिंट हाईनेक ब्लाउज को पेयर किया है। सिंपल मेकअप और झूमकों, बिग रिंग्स और कड़े के साथ उन्होंने अपने लुक को खास बनाया है। समर्स में श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप लाइटवेट साड़ी को पहन सकती हैं। अपनी साड़ी को पार्टी टच देने के लिए आप हैवी ब्लाउज या डिफरेंट स्टाइल ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में क्यों नहीं होतीं पुरुषों की तरह गहरी पॉकेट
तो आपको टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों