Salman Khan Superhit Film on OTT: बॉलीवुड जगत में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा चुके सलमान खान अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। सलमान खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। करोड़ों की तादाद में लोग उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। अगर बात करें भाईजान की फैंस फॉलोइंग की तो वह देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। अगर आप भी सलमान खान के दीवाने हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सर्च कर रहे हैं तो देखें ये फिल्में।
किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
View this post on Instagram
साल 2023 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।
किक(Kick)
सलमान खान की फिल्म 'किक' एक्शन थ्रिलर बेस्ड मूवी है। इन फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा ने काम किया है।
इसे भी पढ़ें-असली नाम से लेकर काम तक, जानिए सलमान खान से जुड़ी कुछ खास बातें
बॉडीगार्ड (Bodyguard)
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉडीगार्ड'को डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकती हैं। इस फिल्म में लवली सिंह का सलमान खान ने और दिव्या का रोल करीना कपूर ने निभाया था। इस फिल्म में सलमान खान ने बॉडी गार्ड की भूमिका निभाई है।
हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)
'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म को संजय लीला द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय के बीच लव ट्रायंगल को दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें-सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल
तेरे नाम (Tere Naam)
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरे नाम को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। 'तेरे नाम' फिल्म साल 20023 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला ने मुख्य किरदार निभाया था। इस मूवी ने विभिन्न क्षेत्र को मिलाकर कुल 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड को अपने नाम किया था। (सलमान खान की साउथ रीमेक फिल्म)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों