herzindagi
Will Kapil Sharma show start in

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का टीजर हुआ आउट, जानें शो से जुड़ी सारी डिटेल्स

दर्शकों का पसंदीदा शो कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैंस को हंसाने के लिए तैयार है। कपिल शर्मा शो इस बार ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 16:56 IST

कपिल शर्मा शो सोनी टीवी का फेवरेट शो था, जिसे देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित रहते थे। कपिल शर्मा शो के सक्सेस के बाद, स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमेडी शो में वापसी कर रहे हैं। अपनी आने वाली शो के लिए कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप की है। शो का नाम "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" रखा गया है। आज कपिल शर्मा के आने वाले शो का टीजर और रिलीज डेट अनाउंस हो गया है। शो में आपको पुरानी टीम देखने को मिलेगी, जो पहले भी कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके हैं। शो में सुनील ग्रोवर की भी वापसी होगी और अब पुरानी मनमुटाव को दूर कर दोनों साथ में शो को आगे बढ़ाएंगे।

"द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में क्या है खास?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

"द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो की शुरुआत कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह से हुई है। तीनों साथ में बैठ कर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीनों शो से जुड़े आइडिया शेयर कर रहे होते हैं, कि कैसे दर्शकों को शो का नाम बताना चाहिए। तीनों के बातचीत के बीच कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर एंट्री लेते हैं। शो में आपको पुरानी कास्ट देखने को मिलेगी। फैंस कपिल शर्मा शो की वापसी से काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

इसे भी पढ़ें: टेलीविजन पर हंसाने वाले इन कॉमेडियन्स ने असल जिंदगी में झेला है काफी दर्द 

"द ग्रेट इंडियन कपिल शो" का प्रोमो 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

नेटफ्लिक्स इंडिया ने दो महीने पहले  "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" का प्रोमो पोस्ट किया था। तब दर्शक और फैंस को पता चला था कि कपिल शर्मा अपनी हंसी के पलटन के साथ ओटीटी पर फिर से वापसी कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "पता है क्या, कपिल का नया पता? अपने फैमिली ग्रुप पर ये खुशखबरी शेयर करिए क्योंकि कपिल और गैंग जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं"।

"द ग्रेट इंडियन कपिल शो" का टाइमिंग क्या है?

The Great Indian Kapil Show

"द ग्रेट इंडियन कपिल शो" नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च 2024 से हर शनिवार को आएगी। यह खुशखबरी नेटफ्लिक्स ने यूनिक कैप्शन के साथ शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, आपके घर का रास्ता, हंसी से होकर जाता है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे, केवल नेटफ्लिक्स पर आता है (ओटीटी पॉपुलर शो)।

इसे भी पढ़ें: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के साथ हनीमून पर आखिर क्यों गए थे 35 लोग?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: नेटफ्लिक्स

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।