herzindagi
how kapil sharma become comedian

टेलीविजन पर हंसाने वाले इन कॉमेडियन्स ने असल जिंदगी में झेला है काफी दर्द

कपिल शर्मा से लेकर भारती सिंह तक, कई ऐसे कॉमेडियन्स हैं, जिनकी कॉमेडी से हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है लेकिन असल जिंदगी में इन्होंने काफी संघर्ष किया है।
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 15:58 IST

कहते हैं कि जब आपकी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आती है, उस वक्त ऊपर कोई आपसे बहुत खुश होता है। वैसे किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना वाकई बहुत सुकून का काम है। कॉमेडी फिल्मे, स्टैंड अप कॉमेडी शोज, काफी कुछ ऐसा होता है, जो भागदौड़ से भरी जिंदगी में हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट ले आता है। जब बात कॉमेडी शोज की आती है, तो कुछ कॉमेडियन्स का नाम हमेशा सबसे पहले आता है। इनमें कपिल शर्मा, भारती सिंह और भी कई कॉमेडियन हैं, जो अपनी बातों, कॉमिक टाइमिंग और हरकतों से हमारे चेहरे पर हंसी लाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीविजन पर हंसाने वाले इन कॉमेडियन्स ने असल जिंदगी में काफी दर्द झेला है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कॉमेडियन्स के बारे में।

कपिल शर्मा

kapil sharma struggling days

कपिल शर्मा ने कॉमेडी की फील्ड में एक अलग जगह बनाई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कॉमेडियन्स में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वो इससे पहले शायद ही किसी कॉमेडियन को मिला हो। कपिल शर्मा की महीने की कमाई करोड़ों में है। अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के अलावा वह कमर्शियल, फिल्में, स्टैंड अप शोज, होस्टिंग और भी बहुत कुछ करते हैं। कपिल सिंगर बनना चाहते थे। पिता की मौत के बाद उनके परिवार ने आर्थिक तंगी का भी सामना किया था। एक वक्त पर कपिल के पास उनकी बहन की शादी करने तक के लिए पैसे नहीं थे।

भारती सिंह

how bharti singh become so rich

भारती सिंह ने अपने अलग-अलग किरदारों से सभी को खूब हंसाया है। लेकिन अक्सर अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। भारती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां के पास परिवार का बेसिक खर्चा उठाने तक के पैसे नहीं होते थे। यहां तक कि किसी पार्टी या कहीं भी जब वो लोगों को खाना खाते और फिर डस्टबिन में फेंकते हुए देखती थीं, तो वह उस खाने को उठाकर खाया जा सकता है या नहीं, इतना तक सोचने पर मजबूर हो जाती थीं। आज भारती और उनके पति हर्ष एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। दोनों होस्टिंग, कॉमेडी और भी कई सारी चीजें करते टीवी पर नजर आते हैं। 

यह भी पढ़ें- कॉमेडियन भारती सिंह की स्ट्रगल स्टोरी: मजाक में छुपा है उनका बहुत बड़ा संघर्ष

मुनव्वर फारूखी

munawar faruqui struggling days

मुनव्वर फारूखी भी यंग लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हैं। हालांकि, उनकी कॉमेडी से जुड़ी कुछ चीजें विवादों में रही हैं। लेकिन उन्होंने सफलता भी हासिल की है। वह रियलिटी शो 'लॉक अप' के विनर रह चुके हैं। मुनव्वर ने भी एक वक्त पर काफी मुश्किलों का सामना किया है। उनका परिवार एक वक्त पर कर्ज में डूबा हुआ था और घर का ख्रर्च चलाने के लिए उन्हें समोसे बचने पड़े थे। इसी बीच उनकी मां की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के साथ हनीमून पर आखिर क्यों गए थे 35 लोग?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।