herzindagi
lock upp show contestants list

मुनव्वर और करणवीर ही नहीं कंगना ने भी शो में किया अपना सीक्रेट रिवील

लॉक अप शो बिग बॉस की तरह ही काफी कॉन्ट्रोवर्शियल शो है। दर्शकों द्वारा इस शो को बेहद पसंद किया जा रहा है। 
Editorial
Updated:- 2022-04-26, 13:13 IST

एकता कपूर का शो 'लॉक अप' काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो को जनता बेहद पसंद कर रही है। जिसके कारण अब इसके मिलियन में व्यूज हैं। आए दिन शो में ट्विस्ट देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया जा रहा है। बता दें कि इस शो में फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर से लेकर करणवीर बोहरा तक ने भाग लिया है। होस्टिंग की दुनिया में कंगना ने अपनी धाकड़ एंट्री की है। बता दें कि शो में कई कंटेस्टेंट्स ने अपने जिंदगी से जुड़े शॉकिंग सीक्रेट रfविल किए हैं। केवल कंटेस्टेंट ही नहीं खुद शो की होस्ट कंगना रनौत ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ा डार्क सीक्रेट बताया है। चलिए जानते हैं शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा किए गए खुलासों के बारे में।

कंगना रनौत

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Dhaakad (@kanganaranaut)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने शो लॉक अप में खुद एक शॉकिंग सीक्रेट रिवील किया है। कंगना ने बताया कि वह बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। उन्होनें मुनव्वर फारूकी के बाद अपनी जिंदगी से जुड़ा यह सच बताया है।

मुनव्वर फारूकी

View this post on Instagram

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

लॉक अप शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक कॉमेडिन मुनव्वर फारूकी बेहद अच्छा गेम खेल रहे हैं। वह पहले दिन से शो को अपने नाम कर चुके हैं। इस शो में मुनव्वर ने अपनी जिंदगी से जुड़ा डार्क सीक्रेट शेयर किया है। मुनव्वर ने यह खुलासा कर शायशा शिंदे को सेव किया था। मुनव्वर ने बताया कि जब वह छोटे बच्चे थे, तब उनका उनके रिश्तेदार ने 4-5 साल तक यौन उत्पीड़न किया गया था।

करणवीर बोहरा

View this post on Instagram

A post shared by Kaaranvir Bohra (@karanvirbohra)

लॉक अप शो के दूसरे कंटेस्टेंट और टीवी का जाना माना चेहरा करणवीर बोहरा भी इस शो का हिस्सा हैं। इस शो में वह काफी अच्छा खेल रहे हैं। सीक्रेट रिवीलिंग टास्क के दौरान करणवीर ने बताया कि उनपर काफी कर्जा हो रखा है। कर्जा वापस न करने की वजह से उन पर कई केस भी दर्ज हैं। करणवीर ने इसके आगे बताया कि 2015 से वह जो भी काम कर रहे हैं, केवल कर्जा चुकाने के लिए कर रहे हैं।

तहसीन पूनावाला

View this post on Instagram

A post shared by Tehseen Poonawalla Official (@tehseenpoonawalla)

लॉक अप शो के एक्स कंटेस्टेंट रहे तहसीन पूनावाला ने शो पर बेहद ही कॉन्ट्रोवर्शियल सीक्रेट रिवील किया था। आपको बता दें कि तहसीन इससे पहले बिग बॉस शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। लॉक अप शो में तहसीन पूनावाला ने बताया कि भारत के जाने माने उद्योगपति चाहते थे कि वह उनकी पत्नी के साथ सोएं और वह यह सब देख सके। इसके आगे उन्होनें बताया कि यह थ्रीसम नहीं था,वह बस दूर से यह सब देखना चाहता था। उसकी कुछ फैंटसी थी, जिसे मैनें और उनकी पत्नी ने पूरा किया।

इसे भी पढ़ें:कंगना रनौत के शो में जेलर रवीना टंडन की धमाकेदार एंट्री, सजा काटेंगे ये सेलिब्रिटी

मंदना करीमी

View this post on Instagram

A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

शो में वाइल्ड कार्ड बनकर आईं मंदना करीमी ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ा डार्क सीक्रेट शेयर किया है। मदंना ने बताया कि उन्हें उनके करियर की वजह से परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया। इसके आगे उन्होनें बताया कि करीब 6 साल से उन्होनें अपनी मां से बात नहीं की है। बता दें कि इससे पहले मंदना करीमी बिग बॉस 9 का हिस्सा रह चुकी हैं। पेशे से मंदना एक मॉडल हैं।

इसे भी पढ़ें:पहलवान बबीता फोगाट से लेकर मुनव्वर फारूकी तक, जानें लॉकअप कंटेस्टेंट्स वसूल रहें कितनी फीस

निशा रावल

View this post on Instagram

A post shared by ɴɪsʜᴀ ʀᴀᴡᴀʟ | a free soul (@missnisharawal)

लॉक अप शो की एक्स कंटेस्टेंटनिशा रावल ने बताया कि उनके पति का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। वह अपने शादीशुदा रिश्ते में फिजिकल अब्यूज का शिकार हो चुकी हैं। कुछ समय पहले ही करण मेहरा से उनका तलाक हो चुका है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।