बिग बॉस 15 अब शुरू हो गया है और सलमान खान के इस शो के जिस तरह से लोग दीवाने रहते हैं वो तो आप जानते ही होंगे। 2 अक्टूबर की रात को ही बिग बॉस सीजन 15 का प्रीमियर हुआ है और इस शो में सलमान खान के साथ गेस्ट अपीयरेंस में रणवीर सिंह भी आए थे। दोनों ने मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स की खिंचाई भी की और इस सीजन का आगाज़ भी किया। बिग बॉस सीजन 15 के बारे में लंबे समय से बातें हो रही थीं और ये अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि रिया चक्रवर्ती और टीना दत्ता जैसे नाम हमें इस सीजन में देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब जो फाइनल कंटेस्टेंट्स इस सीजन का हिस्सा बने हैं थोड़ा उनके बारे में भी बात कर लेते हैं।
इस बार बनाई गई है जंगल थीम-
जैसे कि हर साल बिग बॉस किसी ना किसी थीम पर आधारित होता है वैसे ही इस बार 'विश्व सुंदरी जंगल थीम' को चुना गया है जहां पर कैम्पिंग साइट से लेकर इच्छा पूरी करने वाले पेड़ तक सब कुछ दिख रहा है। यही नहीं सलमान को असिस्ट करने के लिए Bigg G भी हैं। यही नहीं विश्व सुंदरी पेड़ जो बिग बॉस 15 के घर में लगाया गया है उसकी आवाज़ खुद एक्ट्रेस रेखा ने दी है।
तो चलिए अब कंटेस्टेंट्स से मिल लेते हैं-