Lock Upp: कंगना रनौत के शो में जेलर रवीना टंडन की धमाकेदार एंट्री, सजा काटेंगे ये सेलिब्रिटी

कंगना रनौत का नया शो 'लॉक अप' की घोषणा के बाद से ही वह चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यह भी पता चल गया है कि शो में कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे।

 
kangana reality tv show lock upp contestants list

एकता कपूर के नए रियलिटी शो 'लॉक अप'से अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना डिजिटल डेब्यू भी कर लिया है। रविवार को इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें हमने क्वीन कंगना रनौत को सजा काटने वाले सेलिब्रिटीज की हाजिरी लेते देखा। यह शो आज रात से डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जाएगा।

यह शो पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, मॉडल पूनम पांडे, पहलवान बबीता फोगट, अभिनेत्री निशा रावल और टेलीविजन सनसनी करणवीर बोहरा सहित अन्य विवादास्पद प्रतियोगियों की को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। शो का हर टीजर, पोस्टर और ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

कंगना शो की होस्ट हैं और उन्होंने रविवार के एपिसोड की शुरुआत अपने लोकप्रिय गीत वखरा स्वैग पर धमाकेदार परफॉर्मेंस से की। शो के अन्य कंटेस्टेंट के साथ ही बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री रवीना टंडन भी दिखीं, लेकिन वह शो में जेलर की भूमिका में होंगी। आइए आपको शो की डिटेल्स और इसमें हिस्सा ले रहे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स से रूबरू करवाएं।

क्या है शो का कॉन्सेप्ट?

show lock upp concept

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग होने वाला है। इसमें शो में हिस्सा ले रहे सेलिब्रिटीज को कंगना के अत्याचारों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, ये सेलिब्रिटीज अपनी जिंदगी के डार्क सीक्रेट्स को भी दर्शकों के साथ साझा करेंगे। वहीं आपको बता दें कि शो की घोषण होने से लेकर प्रीमियर की रात तक इसे लोग इसे सबसे चर्चित शो बिग बॉस से कंपेयर कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें भी बिग बॉस की तरह टास्क भी दिए जाएंगे। हालांकि शो में क्या-क्या दिखाया जाएगा यह तो पूरा शो देखने पर ही पता चलेगा।

क्या रवीना बनेंगी जेलर?

raveena tandon in show lock upp

शो के प्रीमियर में अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आईं। रवीना टंडन ने कंगना का समर्थन करने के लिए शो में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कंगना ने रवीना से बातचीत के दौरान जेल का दौरा किया। बातचीत के बीच कंगना ने रवीना से एक दिन के लिए जेलर बनने की रिक्वेस्ट भी की, जिसके बाद रवीना ने इसके लिए हामी भरी।

ये होंगे भाग लेने वाले सेलिब्रिटीज

कंगना के इस शो में जो सेलिब्रिटीज सजा काटेंगे उनमें कई जाने-पहचाने चेहरे हैं। ऐसे स्टार्स इसमें दिखेंगे जिनका कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है और जो किसी न किसी कारणवश कॉन्ट्रोवर्सी में रहते हैं। इसमें भाग लेने वाले स्टार्स हैं-

मुनव्वर फारुकी

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

कंगना से जुड़ने वाले पहले विवादास्पद कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी थे। उनके और होस्ट के बीच की केमिस्ट्री काफी क्रैकिंग थी, क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे पर कटाक्ष किया। आपको बता दें कि साल 2021 में मुनव्वर को इंदौर में एक महीने जेल की सजा काटनी पड़ी थी, क्योंकि उनके एक स्टैंड-अप शो में उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें : करण मेहरा ही नहीं टीवी के इन एक्टर्स पर भी लगा है घरेलू हिंसा का आरोप, जा चुके हैं जेल

पूनम पांडे

पूनम ने साल 2013 में 'नशा' के साथ अपना फिल्मी डेब्यू किया। 1 सितंबर 2020 को अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी करने के तुरंत बाद, उन्होंने अपने पति के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में उन्हें एक पोर्न रैकेट मामले में भी गिरफ्तार किया गया था।

निशा रावल

हाल ही में 'शादी मुबारक' पर नजर आई निशा ने अपने पति अभिनेता करण मेहरा के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और विवाहेतर संबंध का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। करण ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया थी कि निशा ने अपनी चोट को लेकर ड्रामा किया था, क्योंकि करण ने उन्हें गुजारा भत्ता देने से इनकार कर दिया था।

बबीता फोगाट

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

शायद सबसे कम विवादास्पद प्रतियोगियों में से एक पहलवान बबीता फोगाट हैं। 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फ्रीस्टाइल 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, वह पहली बार डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अपने अब के पति विवेक सुहाग के साथ दिखाई दी थीं।

शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा और अंजलि अरोड़ा जैसे नए चेहरे आए सामने

वहीं शो में युवा चेहरों में शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा और अंजलि अरोड़ा नजए आए। एक तरफ जहां शिवम ने अपनी हरकतों से कंगना रनौत को परेशान किया, वहीं सिद्धार्थ कम बोलने वाले खिलाड़ी के रूप में सामने आए। होस्ट से भी ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाली अंजलि अरोड़ा को खुद को 'इन्फ्लूएंसर' कहने के लिए स्पॉट किया गया था।

करणवीर बोहरा और सारा खान भी हुए शामिल

शो में एक्ट्रेस सारा खान और करणवीर बोहरा भी नजर आए। सारा खान ने पहले 'बिग बॉस 4' में भाग लिया था और शो में अली मर्चेंट से शादी करने के कुछ ही महीनों बाद उनका तलाक हो गया था। 'बिदाई' एक्ट्रेस ने साझा किया कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के लिए जानें न कि विवादों के लिए। वहीं करणवीर बोहरा को भी कंगना ने शो के दौरान तलब किया। उन्हें रियलिटी शो जीतने के उनके लगातार असफल प्रयासों के लिए कंगना द्वारा ग्रिल करते देखा गया।

इसे भी पढ़ें : रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशू पांडे तक, देखें टीवी सेलेब्स के बच्चों की तस्वीरें

पायल रोहतगी और तहसीन पूनावाला

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

शो में शामिल होने वाले आखिरी लोग पायल रोहतगी और तहसीन पूनावाला थे। दोनों बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं। कंगना ने दोनों को पैरासाइट बताया क्योंकि वे अन्य लोगों के विवादों का उपयोग खबरों में रहने के लिए करते हैं। दोनों ने अपना बचाव करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कंगना से खुद को बचा नही पाए। इतना ही नहीं इस दौरान पायल और कंगना के बीच बहस भी देखी गई।

सायशा शिंदे और चक्रपाणि महाराज

डिजाइनर सायशा शिंदे 2021 की शुरुआत में एक ट्रांसवुमन के रूप में सामने आईं। वह पहले स्वप्निल शिंदे के नाम से पॉपुलर हुए। पिछले एक साल में, उन्होंने अक्सर अपने संघर्षों के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के साथ-साथ साक्षात्कारों में भी खुलकर बात की है। वहीं उनके साथ शो में शामिल होने वाले सदस्य चक्रपाणि महाराज का नाम सामने आया। वह कोरोनोवायरस महामारी के शुरुआती दिनों में अपनी 'गोमूत्र पार्टी' के लिए चर्चा में थे। इतना ही नहीं प्रीमियर के दौरान उन्होंने सायशा को भी उनके नेचुरल सेल्फ नष्ट करने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस देखी गई।

शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 24*7 देखा जा सकता है। यह आज रात से 10:30 बजे स्ट्रीम करेगा। एकता कपूर और कंगना का यह कॉन्ट्रोवर्शियल शो क्या-क्या कॉन्ट्रोवर्सी सामने लाएगा, देखना दिलचस्प होगा। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और शो से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP