अक्सर हमने फिल्म स्टार्स और उनके बच्चों के बारे में बात की है, लेकिन कई टीवी स्टार्स ऐसे भी हैं जिनके बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं। पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि इन स्टार्स के बच्चे कुछ कम हैं। क्यूटनेस और स्टाइलिश होने की बात की जाए तो ये छोटे स्टार्स भी काफी माहिर हैं। इनमें से कुछ के तो सोशल मीडिया चैनल्स भी हैं जिनके कई फॉलोवर्स हैं। तो चलिए आपको बताते हैं हमारे फेमस टीवी स्टार्स के बच्चों के बारे में।
रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशू पांडे तक, देखें टीवी सेलेब्स के बच्चों की तस्वीरें
- Shruti Dixit
- Editorial
- Updated - 20 Apr 2021, 12:04 IST
1 राम कपूर और गौतमी कपूर
बच्चे- अक्स और सिया कपूर
पावर कपल कहे जाने वाले राम कपूर और गौतमी कपूर के दो बच्चे हैं। अक्स और सिया। बड़ी बेटी सिया का जन्म 2006 में हुआ था और छोटे बेटे अक्स का जन्म 2009 में। ये पूरा परिवार सोशल मीडिया में काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
10 रुपाली गांगुली
बच्चे- रुद्रांश
रुपाली गांगुली का एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है जो 2015 में पैदा हुआ है। रुपाली अपने बेटे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
2 रॉनित रॉय
बच्चे- ऊना रॉय, अगस्त्य रॉय, आडोर रॉय
ये रॉनित रॉय की बड़ी बेटी ऊना रॉय की तस्वीर है। इसके अलावा, रॉनित का बेटा अगस्तय और बेटी आडोर रॉय भी हैं। ऊना अपनी मां के साथ लंदन में रहती हैं और रॉनित अपने अन्य दो बच्चों अगस्त्य और आडोर से काफी करीब हैं। रॉनित कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऊना रॉनित की पहली पत्नी जोआना की बेटी हैं और बाकी दो बच्चे रॉनित की दूसरी पत्नी नीलिमा से हैं।
3 सोनालिका जोशी
बच्चे- आर्या जोशी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका की बेटी आर्या जोशी एक टीनएजर हैं और फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं।
4 शुभांगी अतरे
बच्चे- आशी
सोनालिका की तरह शुभांगी अतरे की भी एक बेटी है। आशी भी एक टीनएजर हैं और पिछले साल आशी का जन्मदिन इन्होंने 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर ही मनाया था। आशी फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं।
5 सुधांशू पांडे
बच्चे- निर्वाण और विआन
फिटनेस फ्रीक और अपने जमाने के आइडल रहे सुधांशू पांडे के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा निर्वाण सोशल मीडिया स्टार है और वो अपने पिता की तरह गाने गाता है। उसके कई वीडियोज सुधांशू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए हैं।
6 रोहिताश्व गौर
बच्चे- गिती, संजिती
सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के रोहिताश्व गौर की बेटी गिती भी एक टीनएजर हैं और उनकी कई तस्वीरें रोहिताश्व सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनकी छोटी बेटी संजिती भी अभी पढ़ रही हैं।
7 गुरदीप और अर्जुन पुंज
बच्चे- मेहर और मिहीर पुंज
गुरदीप और अर्जुन पुंज टीवी शो 'संजीवनी' के समय से ही एक साथ हैं और कई सारे टीवी शो और रिएलिटी शोज में एक साथ काम कर चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं मेहर और मिहीर पुंज।
8 मानव गोहिल और श्वेता कवात्रा
बच्चे- जहरा तबीथा
मानव और श्वेता ने अपनी बेटी का नाम जहरा रखा है जिसका मतलब है खूबसूरत भूल। जहरा एक इजिप्शियन शब्द है जिसका मतलब है फूल और तबीथा ग्रीक शब्द है जिसका मतलब है ग्रेस और ब्यूटी। उन दोनों ने अपनी बेटी का नाम रखने में काफी सोच विचार किया है।
9 हितेन और गौरी
बच्चे- निवान और कात्या
हितेन और उनकी दूसरी पत्नी गौरी प्रधान तेजवानी का रिश्ता 'कुटुंभ' सीरियल से ही शुरू हुआ है और इन दोनों के दो बच्चे हैं निवान और कात्या। ये दोनों ट्विन्स हैं जो 2009 में पैदा हुए हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।