'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कपिल शर्मा ने अपनी मेहनत से एक खास पहचान हासिल की हैं। आज कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की फैंन फोलोइंग केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी लव लाइफ के बारें में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
कपिल के हनीमून से जुड़ा है खास किस्सा
कपिल अपनी पत्नी गिन्नी के लिए अच्छे पति और दोनों बच्चों के लिए एक अच्छे पिता की ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में कपिल ने शादी के कई सालों बाद अपने हनीमून से जुड़ा एक खास किस्सा अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि वह केवल अपनी पत्नी के साथ नहीं बल्कि 35 लोगों के साथ गए थे हनीमून पर।
कपिल ने अपने हनीमून को लेकर किया खुलासा
कपिल ने अपने शो के हालिया एपिसोड में कहा है कि- वह अपने पूरे 35 परिवार के साथ हनीमून मनाने इटली गए थे। इतना ही नहीं, कॉमेडियन की मानें तो उनकी फैमिली के सभी लोग छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए उनके हनीमून पर साथ गए थे। ऐसे में उनका हनीमून मुंबई आने के बाद हुआ था। इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने किया है।
इसे जरूर पढ़ें-पहली नजर में गिन्नी पर दिल हार बैठे थे कपिल शर्मा, जानिए इनकी दिलचस्प लव स्टोरी
कपिल ने कब रचाई शादी
गिन्नी और कपिल की लव स्टोरी भी काफी खास है। कहा जाता है कि गिन्नी के पिता ने कपिल को रिजेक्ट कर दिया था। यह उस समय की बात है जब कपिल खुद काफी ज्यादा स्ट्रगल कर रहे थे। उस दौरान गिन्नी का परिवार आर्थिक तौर पर काफी संपन्न था। हालांकि ऐसी मुश्किल घड़ी में भी गिन्नी ने कपिल का साथ नही छोड़ा। बता दें कि 12 दिसंबर 2018 को कपिल ने अपनी लव ऑफ लाइफ गिन्नी चतरथ से शादी की थी।
इसे जरूर पढ़ें-कपिल शर्मा की बेटी अनायरा हैं बेहद क्यूट, आप भी देखें ये फोटोज
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों