herzindagi
know love story of kapil sharma and ginni chatrath

पहली नजर में गिन्नी पर दिल हार बैठे थे कपिल शर्मा, जानिए इनकी दिलचस्प लव स्टोरी

कॉमेडियन कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ लव मैरिज की थी और इस कपल के दो बच्चे भी हैं, लेकिन इस क्यूट कपल की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी और कब यह दोनों एक-दूसरे से मिले थे। चलिए जानते हैं इनके बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-07, 13:30 IST

कपिल की कॉमेडी को सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि सितारे भी पसंद करते हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ साथ की साल 2018 में शादी हुई थी। कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ लव मैरिज की थी और इस बात का जिक्र कपिल ने खुद 'द कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में किया था। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं इस कपल की लव स्टोरी के बारे में।

कैसे मिले थे कपिल और गिन्नी?

love story of kapil sharma and ginni

जब कपिल गिन्नी से मिले थे तो उन्हें पता चला कि वह पंजाब की एक बिजनेस फैमिली से हैं लेकिन तब कपिल शर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से थे और वह अपनी लाइफ में कई चीजों को लेकर संघर्ष कर रहे थे। दोनों के परिवार के बैकग्राउंड में जमीन आसमान का फर्क था। कपिल और गिन्नी एक दूसरे से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे।

कपिल शर्मा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए शो में कहा था कि गिन्नी उन्हें पहले से पसंद करती थी और कपिल को इसका अंदाजा भी था।(कितना जानते हैं आप कपिल शर्मा शो से जुड़े ये रोचक तथ्य)वहीं कपिल को भी गिन्नी दूसरी लड़कियों से अलग और बेहद परफेक्ट लगती थी।

दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती शुरू हुई और एक दिन कपिल ज ने हिम्मत करके फोन पर पूछ ही लिया कि क्या गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं? इसके बाद धीरे-धीरे कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी शुरू हुई और वह साथ में फिल्म देखने और घूमने के लिए भी बाहर जाने लगे।

इसे भी पढ़ें: सही मायनों में 'कॉमेडी किंग' हैं कपिल शर्मा, देखें उनके 5 फनी मोमेंट्स

शादी के लिए फैमिली ने कर दिया था मना

जब कपिल ने इस रिश्ते को शाद में बदलने की सोची तो उन्हें और गिन्नी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन इस कपल ने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपिल के मुकाबले गिन्नी की आर्थिक स्थिति अच्छी थी। यही एक बात दोनों के रिश्ते के बीच में आ रही थी।

जाति अलग होने की वजह से गिन्नी के पिता वैसे ही इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे।(एजिंग को लेकर ऐसे है 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह के विचार) फिर कपिल की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से भी उन्होंने रिश्ते के लिए मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया लेकिन दोनों के बीच प्यार बना रहा। जब कपिल ने अच्छा कमाना शुरू किया तो उन्हें पहचान मिली गिन्नी की फैमिली उनके पास शादी के रिश्ते के लिए आई।

इसे भी पढ़ें-कपिल शर्मा और गिन्नी कुछ यूं संजोकर रख रहे हैं बेटी की नन्‍हीं यादें

आपको बता दें कि कपिल और गिन्नी के दो बच्चों हैं। साल 2019 में इनकी बेटी अनायरा और साल 2021 में बेटे त्रिशान का जन्म हुआ था। आपको इस कपल की लव स्टोरी जानकर कैसा लगा हमें जरूर बताएं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।