herzindagi
archana ageing

एजिंग को लेकर ऐसे है 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह के विचार, आप भी जानें

एजिंग के मुद्दे पर अर्चना पूरन सिंह ने कहीं बहुत ही खूबसूरत बातें। आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-06-08, 18:25 IST

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में जज की भूमिका निभा रही अर्चना पूरन सिंह ठहाके लगाकर हंसने के लिए फेमस हैं। शो के हर एपिसोड में अर्चना का मुस्‍कुराता हुआ चेहरा शो में नई जान डाल देता है। रियल लाइफ में भी अर्चना को हंसी मजाक करना और जोर-जोर से हंसना बहुत पसंद है। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अर्चना बहुत सारे वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसमें वह कभी अपनी हाउसमेड के साथ तो कभी अपने बेटों के साथ हंसी मजाक करती रहती हैं। मगर, हमेशा हंसने- हंसाने वाली अर्चना पूरन सिंह एक लाइव चैट के दौरान रोने लगीं। 

अचर्ना के रोने का कारण था, उनके एक फैन द्वारा उनकी तारीफ करना। दरअसल, अचर्ना को लाइव चैट के दौरान 'एजिंग' को लेकर उनके फैन ने टोका था। जिस पर अचर्ना ने उन्‍हें काफी कुछ समझाया था। बाद में उनके फैंस ने जब उनकी तारीफ करना शुरू की तो वह इमोशनल हो गईं। चलिए हम आपको बताते हैं कि अर्चना ने कितने पॉजिटिव तरीके से 'बूढ़ा' होने की बात को स्‍वीकारा । 

इसे जरूर पढ़ें: भारती सिंह की तरह आप भी अर्चना पूरन सिंह से घर पर बिना दर्द के आइब्रो बनाने का तरीका जानें

बूढ़ा दिखना बुरा नहीं 

अर्चना पूरन सिंह की उम्र 57 वर्ष है। लाइव चैट के दौरान जब अर्चना के एक फैन ने उनकी गर्दन पर आ रहे रिंकल्‍स को प्‍वॉइंट आउट किया तो अर्चना ने बेहद सहजता से कहा, 'तो क्‍या करूं रिकंल्‍स हैं तो। अगर आप मेरी एज को देख कर मुझे बूढ़ा कह रहे हैं तो हां, मेरी उम्र बढ़ रही है। मगर, आप इसे इस तरह क्‍यों कहते हैं कि जैसे बूढ़ा होना कोई गलत बात है। मेरी मां भी बूढ़ी हैं और आपकी मां भी बूढ़ी होंगी। हो सकता है कि आप में से कुछ लोगों की उम्र मेरे बेटों जितनी हो।' अर्चना ने आगे कहा, 'मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि कोई मुझे बूढ़ा कहे। मगर, जिस भावना के साथ लोग ऐसा बोलते हैं मुझे उससे परेशानी है।'

हर वक्‍त खूबसूरत दिखना जरूर नहीं है 

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में हमेशा कम उम्र की खूबसूरत दिखने वाली एक्‍ट्रेसेस की ही डिमांड रहती है। उम्र ढलने के साथ ही उनकी पूछ कम होने लगती हैं। मगर, उम्र हमेशा ठहर तो नहीं सकती। बूढ़ा तो सभी को दिन होना ही है और इस बात को जितनी सकारात्‍मकता से स्‍वीकारा जाए उतना अच्‍छा है। एजिंग को मुद्दा बना कर एक्‍ट्रेसेस का मजाक बनाने वालों को अर्चना ने लाइव चैट में कहा, 'मेकअप करने के बाद मैं बहुत अलग दिखती हूं मगर, हर वक्‍त तो मेकअप कैरी नहीं कर सकती। मैं अपने बच्‍चों और पति के लिए बहुत खूबसूरत हूं और मेरे लिए यह काफी है।' अर्चना ने आगे यह भी कहा, 'अगर आप मेरी तारीफ नहीं करते हैं तो मैं खुद ही अपनी तारीफ करके खुश हो लेती हूं।' 

गौरतलब है, बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक्‍ट्रेस की ढलती उम्र को कई बार मुद्दा बना कर उन्‍हें अपमानित करने की कोशिश की गई है। जबकि, बड़ी उम्र के एक्‍टर्स की एज और लुक्‍स कभी मुद्दा नहीं बने। लोगों की इस सोच के खिलाफ अर्चना ने जो बातें वीडियों में बोली वह वाकई सकारात्‍मकता जगाती हैं। (एक्‍ट्रेसेस जो ज्‍यादा उम्र में भी नहीं दिखतीं बूढ़ी)

इसे जरूर पढ़ें: अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी की यह लव स्टोरी आपके दिल को भी धड़का देगी

 

 

 

View this post on Instagram

.When the world is searching for a reason to smile, she finds reasons to laugh at her own self. Lockdown nok jhonk continues with @iamparmeetsethi #lockdown2020 #quarantinelife #madhislandlife

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) onJun 4, 2020 at 7:59am PDT

 

लाइफ नहीं होती है आसान 

स्‍ट्रगल तो हर किसी की लाइफ में होता है। किसी की लाइफ में ज्‍यादा स्‍ट्रगल होता है तो किसी की लाइफ में कम। स्‍ट्रगल आम आदमी को भी करना पड़ता है और सलिब्रिटीज को भी। अर्चना ने भी अपनी लाइफ में कम स्‍ट्रगल नहीं किए हैं। लाइव चैट में अर्चना कहती हैं, 'जो लोग दूसरों में खूबसूरती देखते हैं वह खुद भी खूबसूरत होते हैं। जिन्‍हें हर जगह खूबसूरती नजर आती है वह हमेशा खुश रहते हैं। ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा हंसती रहती हूं तो मेरी लाइफ में स्‍ट्रगल नहीं है। मैं इस बारे में आपको क्‍या कहूं। मुझे भी लाइफ में बहुत स्‍ट्रगल करने पड़े हैं। '

 

आपको बता दें कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से आम आदमी के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने घरों में ही ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिता रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह भी अपने घर पर ही हैं। लॉकडाउन की वजह से 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग भी रोक दी गई है। ऐसे में अर्चना घर पर रह कर अपनी मेड 'भाग्‍य श्री' के बहुत सारे फन वीडियोज बनाती रहती हैं। अर्चना के इंस्‍टाग्राम पर आप उनकी मेड 'भाग्‍य श्री' के भी कई वीडियोज देख सकते हैं।  

 

एजिंग के मुद्दे पर अर्चना सिंह की बातें सुन कर आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा। सेलिब्रिटीज से जुड़ी और भी बातें पढ़ने के लिए जुड़ी रहें HerZindagi से। 

Image Credit: archana puran singh/Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।