herzindagi
archana puran singh bharti singh

Viral Video: भारती सिंह की तरह आप भी अर्चना पूरन सिंह से घर पर बिना दर्द के आइब्रो बनाने का तरीका जानें

अगर आप भी लॉकडाउन के दौरान घर पर आइब्रो बनाने का तरीका जानना चाहती हैं तो भारती सिंह की तरह अर्चना पूरन सिंह से आइडिया ले सकती हैं। तो देर किस बात की आइए इस वायरसल वीडियो को देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-05-27, 11:58 IST

कोरोना वायरस के कहर से सारी दुनिया परेशान हैं और इतना लंबा लॉकडाउन होने के कारण लोग अपनी बहुत सारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जी हां भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है, हालांकि चौथे लॉकडाउन के दौरान लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन अब भी लोग कोरोना वायरस के कहर के चलते बाहर निकलने से घबरा रहे हैं। सबसे ज्‍यादा परेशानी महिलाओं को हो रही हैं क्‍योंकि वह ब्यूटी पार्लर नहीं जा पा रही हैं। कॉमेडियन भारती सिंह भी इन दिनों इसी वजह से बेहद परेशान हैं। आपको लग रहा होगा कि हमें कैसे पता तो हम आपको बता दें कि हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दर्द के बारे में बता रही हैं। वह इसलिए बहुत ज्‍यादा परेशान हैं क्‍योंकि वह अपने आइब्रो नहीं बनवा पा रही हैं। शायद भारती की तरह ज्‍यादातर महिलाओं को लॉकडाउन के दौरान इस परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। तो परेशान न हो बल्कि इस आर्टिकल को पढ़ें।  

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपना दर्द न केवल लोगों को बताया बल्कि उनसे कुछ टिप्स भी मांगे हैं। जी हां भारती वीडियो में लोगों से पूछ रही है कि घर पर आइब्रो कैसे बनाई जा सकती है। वीडियो में भारती कह रही हैं, 'किसी को आइब्रो बनाने आते है कि घर में बैठे आइब्रो कैसे बना सकते है वह भी बिना दर्द। कोई है भी नहीं, मैं और हर्ष ही रहते हैं। अगर हर्ष को बोलूंगी कि मेरे आइब्रो बना दें तो वह तो मेरा एक आइब्रो उड़ा ही देगा, मैं एक आइब्रो के बिना कितनी गंदी लगूंगी। अगर ऐसा कोई है तो प्लीज मुझे कॉमेंट्स करके बताओ कि घर पर बैठे-बैठे बिना दर्द के आइब्रो कैसे बनाए, इसका दर्द सिर्फ औरतें ही समझ सकती हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: भारती सिंह ने इस खूबसूरत अंदाज में दिया बॉडी शेमिंग का जवाब और बदला सोचने का नजरिया

 

 

 

View this post on Instagram

🙈🙈🙈🙈🙈nahi ho pata yaar bahut pain hota hai eyebrows banane maie 😭🤯 thankyou so much @archanapuransingh mam for khatarnak tip dene ke liye 🥰🥰🥰🥰🥰 #love #beautytip #stayhome #tiktok @tiktok

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) onMay 25, 2020 at 10:34am PDT

भारती ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह आइब्रो बनाने का तरीका बता रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा है, 'नहीं हो पाता है यार, बहुत दर्द होता है आइब्रोज बनाने में। इतना खतरनाक टिप देने के लिए अर्चना मैम आपका शुक्रिया।'

 

 

वीडियो में अर्चना पूरन सिंह कह रही हैं कि ''मैंने अभी भारती का एक वीडियो देखा, जिसमें वह घर में आइब्रो बनाने का तरीका पूछ रही हैं। तो मुझे याद आया कि हम अपने कॉलेज के दिनों में खुद से आइब्रोज बनाया करते थे, जिसे थ्रेडिंग कहते है। इसके लिए आपको एक थ्रेड की जरूरत होती है। थ्रेड लेकर एक साइड में गांठ लगा दें। ऐसा करने से थ्रेड का सर्कल बना जाएगा, फिर इसे हल्‍का ट्विस्ट कर लें। फिर वह भारती से कह रही हैं कि तुम सुन रही हो न। फिर आप इस तरह से थ्रेड का इस्‍तेमाल करके अपनी आइब्रो बनाएं। आइब्रो बनाने के लिए आपको एक शीशे की जरूरत होती है। वह भारती को कह रही है कि ऐसा मैग्निफाइंग मिरर के साथ करना, नहीं तो पता लगे कि तुमने अपनी एक आइब्रो उड़ा ही दी। भारती तुम ऐसे बनाना अपनी आइब्रोज। ऐसा बताने पर अर्चना को अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई।''    

 

अगर आप भी लॉकडाउन के दौरान घर पर आइब्रो नहीं बना पा रही हैं तो अर्चना पूरन सिंह के बताए तरीके और वीडियो को देखकर आसानी से घर में आइब्रो बना सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।  

 

 

 

View this post on Instagram

ab sirf amsterdam maie nahi hum roz aise hi hote hai 🤣🤣🤣🤣 @haarshlimbachiyaa30 #missing #holidays #europe #amsterdam #paris #frnds #newyear 🥰🥰🥰🥰🥂🥂🥂🥂 #blessed #powercouple #bharsh❤❤❤❤❤

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) onMay 22, 2020 at 8:50pm PDT

लॉकडाउन के दौरान भारती सिंह भी अपने पति के साथ घर पर है। भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो अक्सर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों भारती टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने पति के हर्ष के साथ मिलाकर खूब टिकटॉक बनाकर अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

Image Credit: Instagram.com (@bharti.laughterqueen)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।