herzindagi
post threading sensitive skin care beauty article

थ्रेडिंग के बाद अगर स्किन हो जाती है सेंसिटिव तो ऐसे रखें ख्याल

थ्रेडिंग के बाद अगर आपकी स्किन थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है तो इस तरह से अपनी स्किन का ख्याल करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-25, 17:59 IST

थ्रेडिंग करना क्यों जरूरी है?

क्योंकि इससे आइब्रो को शेप दिया जाता है और चेहरे के अनचाहे बाल भी निकाल दिए जाते हैं।  

लेकिन थ्रेडिंग के दौरान काफी दर्द देता है। कोई-कोई लड़की तो रोने ही लगती है। इसी दर्द से बचने के लिए कई लड़कियां घर पर ही प्लकर से बालों को निकाल लेती हैं। लेकिन इससे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। इसलिए ना चाहते हुए भी लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाती हैं। वैसे भी ज्यादातर लड़कियां ब्यूटी पार्लर का रुख तभी करती हैं जब उन्हें थ्रेडिंग करवानी होती है। लेकिन इस थ्रेडिंग करवाने में ही कई लड़कियों के आंसू निकल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इन टिप्स को फॉलो करें। 

पाउडर लगवाएं

थ्रेडिंग करवाने के दौरान बहुत दर्द देता है तो अपने ब्यूटी पार्लर वाली से बोलिए कि पाउडर लगाकर ही थ्रेडिंग करें। थ्रेडिंग करवाने से पहले पाउडर का इस्तेमाल कर लेने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है जिससे बाल निकालने पर दर्द नहीं देता। 

post threading sensitive skin care beauty step

टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें

अगर बहुत ज्यादा दर्द देता है तो थ्रेडिंग करवाने जाने से पहले चेहरे पर मिंट वाला टूथपेस्ट लगा लें और फिर उसे पांच मिनट बाद धोकर ब्यूटी पार्लर जाएं। इससे स्किन सॉफ्ट बन जाएगी और बाल निकलाने पर दर्द नहीं देगा। 

मॉइश्चराइजर क्रीम

दर्द अगर ज्यादा देता है तो थ्रेडिंग करवाने के बाद मॉइश्चराइजर या कोई क्रीम जरूर लगाएं और थ्रेडिंग करने वाली से थोड़ी देर के लिए मसाज करने के लिए भी बोल दें। इससे स्किन को गर्माहट मिलती है और दर्द कम हो जाता है। 

Read more: ऑफिस के बाद अटेंड करनी है पार्टी तो सिर्फ 5 मिनट में यूं दिखें फ्रेश

बर्फ रगड़ें

बर्फ रगड़ने से भी थ्रेडिंग के दर्द में आराम मिलता है। क्योंकि इससे खिंचाव कम हो जाता है।

इसके अलावा जिस ब्यूटी पार्लर में आप हमेशा आई ब्रो बनवाने जाती हैं वहीं जाएं और उसी लड़की से बनवाएं। इससे उस लड़की का हाथ आपके चेहरे पर सेट हो जाएगा और आपको भी उस लड़की की आदत हो जाएगी। इससे आपको थ्रेडिंग करवाने में दर्द कम होगा। 

Watch More: अब घर बैठे बनायें अपना bleach

Post threading situation

थ्रेडिंग करवाने के बाद कई लड़कियों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है। ऐसे में थ्रेडिंग करवाने के बाद उन्हें दी-तीन दिन तक काफी समस्या होती है। कई लड़कियों के स्किन में रैशेज भी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में क्या किया जाए?

  • चेहरा धोएं- थ्रेडिंग के बाद स्किन पूरी रेड हो जाती है तो ठंडे पानी से चेहरे को धोकर एलोवेरा जेल या गुलाब जल लगाएं। इससे स्किन रिलैक्स होगी। 
  • ना छूएं- थ्रेडिंग कराने के बाद कई लड़कियां बार-बार उन हिस्सों पर हाथ लगाते रहती हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि थ्रेडिंग करवाने के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में जब आप उन हिस्सों को छूती हैं तो उंगलियों के बैक्टिरिया पोर्स के अंदर ट्रांस्फ़र हो सकते हैं। जिससे स्किन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। या फिर अन्य ब्रेक-आउट्स की समस्याएं हो सकती हैं।

post threading sensitive skin care beauty sunlight effect

    • धूप में ना निकलें- थ्रेडिंग करवाने के बाद सीधे धूप में नहीं निकलना चाहिए। बाल हटने पर स्किन और अधिक सेंसिटिव हो जाती है। जिसके कारण सूरज की तीव्र रोशनी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है और स्किन को भी डैमेज कर सकती है। 
    • इसके अलावा 24 घंटों तक भाप ना लें और ना ही चेहरा धोने के लिए क्लोरीनेटेड पानी का इस्तेमाल करें। या फिर स्वीमिंग पुल में भी ना जाएं।  
    • मॉश्चराइज़र लगाएं- अगर थ्रेडिंग के बाद ड्रायनेस या खुजली की समस्या होती है तो चेहरे पर हल्का सा मॉश्चराइजर लगा लें। 
    • मेकअप ना करें- थ्रेडिंग करने के बाद अगले 24 घंटों तक मेकअप ना करें। क्योंकि थ्रेडिंग के बाद पोर्स खुल जाते हैं जिससे मेकअप या क्रीम के अंदर जाने की संभावना पैदा हो जाती है। जिससे मुंहासे हो सकते हैं। इसलिए थ्रेडिंग के बाद एक-दो दिन तक मेकअप ना करें। 

तो अब आपको मालूम हो गया है कि थ्रेडिंग के बाद होने वाले दर्द से कैसे बचा जाए... !! इन टिप्स को फॉलो करें और बिना दर्द के थ्रेडिंग करवाएं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।