मेगास्टार नागार्जुन के बेटे और साउथ एक्टर नागा चैतन्य से सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला अपनी शादी की खबरों के लिए खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। लेकिन यहां हम एक्ट्रेस की पर्सनल नहीं, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं। जी हां, शोभिता धुलिपाला ने अपनी एक्टिंग स्किल्स के दम पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बनाई है।
रोमांटिक से लेकर थ्रिलर तक, शोभिता ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। आज हम यहां शोभिता की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में आपको यहां बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपको बिल्कुल भी पछतावा नहीं होगा।
इन फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं शोभिता धुलिपाला
नाइट मैनेजर
View this post on Instagram
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर वेब सीरीज नाइट मैनेजर में शोभिता धुलिपाला ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज की कहानी एक इंटरनेशनल हथियारों के डीलर शैलेंद्र रूंगटा और एक होटल के नाइट मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में नाइट मैनेजर का किरदार आदित्य रॉय कपूर ने निभाया है। नाइट मैनेजर सीरीज की कहानी शुरुआत से ही स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर करती है। सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: साल 2024 में रिलीज हुईं ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज, क्लाइमैक्स देखते ही हिल जाएगा दिमाग
रमन राघव 2.0
इस थ्रिलर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और शोभिता धुलिपाला ने लीड रोल निभाया है। रमन राघव 2.0 फिल्म की कहानी एक रमन्ना नाम के सीरियल किलर और राघवन नाम के पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रमन्ना, पुलिस ऑफिसर राघवन को अपनी बातों में फंसाता है और कहता है कि वह दोनों अलग नहीं हैं और बिल्कुल एक जैसे हैं। इस कमाल की कहानी वाली फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।
द बॉडी
इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी, ऋषि कपूर, शोभिता धुलिपाला और नताशा स्टेनकोविक ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म की कहानी में एक पॉवरफुल बिजनेसवुमेन की बॉडी शवगृह से गायब हो जाती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक पुलिस इंस्पेक्टर इस मामले की जांच करता है और बिजनेसवुमेन के पति से पूछताछ करता है। थ्रिलर फिल्म द बॉडी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
बार्ड ऑफ ब्लड
एक्शन और थ्रिलर वाली वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड की कहानी एक जासूसी उपन्यास पर बेस्ड है। इस सीरीज में कबीर आनंद नाम का एक रॉ एजेंट दिखााया गया है, जो ब्लूचिस्तान में मिशन के लिए जाता है। जासूसी एजेंट वाली इस सीरीज के दो पार्ट बन चुके हैं और दोनों को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। बता दें, यह सीरीज शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी है।
पीएस 2
ऐश्वर्या राय स्टारर पोन्नियन सेलवन 2 में भी शोभिता धुलिपाला नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोल भले ही छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। पीएस 2 फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिंदा से सुजल तक, OTT पर मौजूद ये 7 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं फुल पैसा वसूल
कुरूप
यह एक मलयालम परिवार की कहानी है, इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला ने शारदाम्मा की भूमिका निभाई, जो एक नौकरानी की बेटी है। कुरूप फिल्म में शोभिता के साथ, दुलकर सलमान और अनुपमा परमेश्वरन ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ल
घोस्ट स्टोरीज
हॉरर-ड्रामा फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। घोस्ट स्टोरीज में शोभिता धुलिपाला, मृणाल ठाकुर, कुशा कपिला, जाह्नवी कपूर, अविनाश तिवारी समेत कई एक्टर्स नजर आए थे। इस फिल्म में चार शॉर्ट कहानियां देखने को मिलती हैं, जो आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर करती है। हॉरर फिल्म घोस्ट स्टोरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
मेड इन हेवन
इस रोमांटिक सीरीज के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं। इस सीरीज की कहानी दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स पर बेस्ड है, जो काम के साथ-साथ कई चुनौतियों का सामना करते हैं। मेड इन हेवन सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों