विक्की कौशल अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करते हैं। एक्टर की जबरदस्त एक्टिंग के पीछे अच्छे- अच्छे सेलेब्स पीछे हैं। फिल्म में रोमांटिक सीन करना हो या फिर एक्शन करना हो अभिनेता पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कपिल शर्मा शो में यह खुलासा किया है कि फिल्म की सेट से एक बार विक्की कौशल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
कभी असिसटेंट डायरेक्टर हुआ करते थे विक्की
विक्की ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। इस दौरान उन्हें जेल भी हो चुकी है। विक्की कौशल से जुड़ा यह किस्सा किसी और ने नहीं बल्कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कपिल शर्मा शो में बताया है। यह किस्सा साल 2012 से जुड़ा है। फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर को अनुराग कश्यप के साथ विक्की कौशल ने डायरेक्ट किया था।
विक्की कौशल को क्यों हुई थी जेल
अनुराग कश्यप कहते हैं कि- हम बिना परमिशन के फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान अवैध रेत खनन की शूटिंग चल रही थी। जहां माफियाओं द्वारा रेत खनन करने का शूट चल रहा था। इस दौरान पुलिस अचानक से सेट पर आ गई और विक्की पकड़ा गया। इस दौरान फिल्म 'हरामखोर' के डायरेक्टर ने कहा कि विक्की एक बार नहीं बल्कि 2 बार जेल जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें-Vicky Kaushal Birthday: ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में
दो बार जेल जा चुके हैं विक्की कौशल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
इसे भी पढ़ें-असुर से अपहरण तक, जियो सिनेमा पर देखें ये 5 वेब सीरीज बिल्कुल फ्री
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit -instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों