Vicky Kaushal Birthday: ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में

विक्की कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। आज एक्टर अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विक्की की जबरदस्त एक्टिंग वाली इन फिल्मों को ओटीटी पर देखना न भूलें।

 
vicky kaushal movies

विक्की कौशल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। साल 1988 में जन्में एक्टर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इन्होंने साल 2015 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मसान नाटक से शुरू की थी। इसके बाद इन्होंने अपनी दुनिया को एक आयाम दिया और लगातार फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने लगे। विक्की कौशल का जन्म 16 मई साल 1988 को मुंबई के एक चॉल में हुआ था। एक्टर के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह पाना आसान नहीं था। लेकिन अपने शानदार अभिनय के कारण इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वह जगह बनाई कि आज सभी डायरेक्टर इनके साथ काम करना चाहते हैं। अगर आप एक्टर के फैंस है और उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो ओटीटी पर मौजूद इन मूवीज को बिल्कुल भी मिस न करें।

'संजू' (Sanju)

Sanju Film Vicky Kaushal

साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर आई फिल्म 'संजू' में रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल रणबीर के बेस्ट फ्रेंड के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'सरदार उधम' (Sardar Udham)

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार उधम' शहीद उधम सिंह के जीवन को दर्शाती है। सरदार उधम सिंह में विक्की कौशल के किरदार को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'सैम बहादुर' (Sam Bahadur)

साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'सैम बहादुर' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike )

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने विक्की की किस्मत को एक नई उड़ान दी। इसमें विक्की सोलो लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke)

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को आप जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें परिणीति चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Instagram, IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP