ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें परिणीति चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्में

परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है।

 
Ishaqzaade to Uunchai and Others best Movies of Parineeti Chopra on OTT Platform

फिल्मी दुनिया से आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती हैं। बीते दिन सिनेमाघरों में दिलजीत परिणीति की फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई। प्रोड्यूसर और निर्देशक इम्तियाज अली ने इस फिल्म को अमर सिंह चमकीला के जीवन पर बनाई है। फिल्म को देखनें के बाद फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। 12 फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। अगर आप भी परिणीति चोपड़ा के फैंस है और अमर सिंह चमकीला के अलावा ओटीटी पर एक्ट्रेस की अन्य फिल्मों को देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको परिणीति चोपड़ा की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद हैं।

इशकजादे (Ishaqzaade)

Ishaqzaade

'इशकजादे' फिल्म में परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक रोमांटिक मूवी है।

शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance)

parineeti film on ott

'शुद्ध देसी रोमांस' मूवी में परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ काम किया था। इन फिल्म में इन दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

साइना (Saina)

अमोल गुप्ता के निर्देशन में बनी 'साइना' एक स्पोर्ट्स बायोपिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने देश के दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के किरदार को निभाया था। अगर आप स्पोर्ट्स लवर्स हैं तो यह फिल्म आपको बेहद पसंद आने वाली है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

केसरी (Kesari)

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 'केसरी' फिल्म में परिणीति चोपड़ा के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

मिशन रानीगंज (Mission Raniganj)

Mission Raniganj

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स पर देख सकते हैं।

ऊंचाई (Uunchai)

परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ऊंचाई' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Netflix से हटने वाली हैं ये खास फिल्में और वेब सीरीज, अगर नहीं देखी तो अभी देख लें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP