Aamir Khan Hit Movies List On OTT: 90 की दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं। आमिर खान की दमदार एक्टिंग की झलक आप न सिर्फ टेलीविजन पर बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। आमिर खान ने अपने पूरे करियर में कई तरह की शानदार फिल्में दी। अगर आप भी आमिर खान के फैंस हैं तो बिना किसी देरी के एक्टर की फिल्म दंगल से लेकर फना जैसी फिल्मों का लुफ्त नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
साल 20026 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग दे बसंती' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इस फिल्म में अमीर, आर माधवन, कुणाल कपूर और शरमन जोशी जैसे सितारों ने काम किया था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
3 इडियट्स (3 Idiots)
राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' साल 2009 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म आपको हंसाने के साथ-साथ इंस्पायर करने का काम करेगी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सनी लियोनी संग डेब्यू करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा
लगान (Lagaan)
साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लगान फिल्म आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में तैयार हुई थी। 'लगान' फिल्म ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट की गई थी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
दंगल (Dangal)
'दंगल' फिल्म आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' ने करीब 2000 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आपको बता दें कि इस फिल्म की बराबरी अभी तक कोई भी फिल्म नहीं कर पाई है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
पीके (PK)
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी आमिर खान की फिल्म 'पीके' साल 2014 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया था। 'पीके' फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- वीकेंड पर देखें ओटीटी पर मौजूद ये बेस्ट कोरियन ड्रामा
धूम-3 (Dhoom-3)
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'धूम -3' में आमिर ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों