Shatrughan Sinha OTT Series: सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज काफी बढ़ गया है। बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर रहे हैं। बहुत जल्द इस कड़ी में 90 की दशक में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले शत्रुघ्न सिन्हा नाम भी जुड़ने वाला है। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके शत्रुघ्न सिन्हा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं।
गैंग्स ऑफ गाजियाबाद (Gangs Of Ghaziabad)
शत्रुघ्न सिन्हा गैंग्स ऑफ गाजियाबाद का फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस सनी लियोनी साथ नजर आएंगे। निर्देशक नागेंद्र चौधरी की डायरेक्शन में बनने वाली सीरीज 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा हैं, जो इस सीरीज से पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाले हैं।Instagram पर यह पोस्ट देखें
गैंग्स ऑफ गाजियाबाद का फर्स्ट लुक हो चुका है आउट
Instagram पर यह पोस्ट देखें
'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' मेकर्स की तरफ से वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस पोस्टर में सनी लियोनी हाथ में बंदूक लिए हुए नजर आ रही हैं। इस फिल्म में सनी लियोनी, आशुतोष राणा, माहिरा शर्मा, मुकेश तिवारी, जतिन शर्मा और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। गैंग्स ऑफ गाजियाबाद की कहानी 90 के दशक में गाजियाबाद के 'लोकल गैंग्स वॉर' पर आधारित है। क्राइम थ्रिलर बेस्ड सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें-नॉवेल पढ़ना पसंद करते हैं बॉलीवुड के ये सितारे
शत्रुघ्न सिन्हा की ब्लॉकबस्टर फिल्में
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और नाना पाटेकर की तरह शत्रुघ्न सिन्हा भी बॉलीवुड जगत के ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने 90 के दौर में कई शानदार फिल्में दी। शत्रुघ्न सिन्हा 'विश्वनाथ', 'शिव-शक्ति', 'इल्जाम',' जलजला','बे-रहम' जैसी फिल्मों में काम किया।
वर्तमान समय क्या कर रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न भारतीय अभिनेता होने के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ भी हैं। वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लोकसभा सांसद हैं। शत्रुघ्न सिन्हा साल 2009-2014, 2014-2019 तक पटना साहिब से लोकसभा सांसद चुने गए थे।
इसे भी पढ़ें-शोले फिल्म के लिए इस एक्टर को मिली थी सबसे ज्यादा फीस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों