Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha Fight: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोस्ती और लड़ाई के किस्सों की लिस्ट बहुत बड़ी है। कई कलाकारों की लड़ाई के बारे में हमें सुनने को मिल चुका है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन 1970 के दशक में स्क्रीन पर एक हीट जोड़ी हुआ करते थे। हालांकि कुछ कारणों की वजह से दोनों के बीच कैसे विवाद हुआ कि रिश्ते में कड़वाहट आ गई।
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई
Director Yash Chopra with Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha during Kaala Patthar (1979)#yashchopra#amitabhbachchan#shatrughansinha#70s#bollywoodflashbackpic.twitter.com/6pBnZEuwkF
— Movies N Memories (@BombayBasanti) September 24, 2023
- शत्रुघ्न सिन्हा ने एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी में बताया कि अभिनेता ने वास्तव में बच्चन की वजह से कई फिल्मों को छोड़ दिया और साइनिंग अमाउंट लौटा दिया था।
- शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में लिखा, “समस्या यह थी कि मेरे प्रदर्शन के लिए जो तालिया मिल रही थीं,अमिताभ देख सकते थे कि मुझे क्या प्रतिक्रिया मिल रही है। इसलिए वह मुझे अपनी कुछ फिल्मों में नहीं चाहते थे।"
- शत्रुघ्न सिन्हा लिखते हैं, "काला पत्थर फिल्म के दौरान करियर का महत्वपूर्ण समय था। काला पत्थर के सेट पर अमिताभ के बगल वाली कुर्सी मुझे नहीं दी जाएगी, न ही उनकी छतरी को हममें से किसी को भी कवर किया जाएगा। हम उस स्थान से उसी होटल की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि चलो साथ चलते हैं।
क्या रेखा की वजह से हुई थी अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई?
Amitabh Bachchan and shatrughan sinha direct from Rajasthan 😆🙈🙊
— Aαʝ Kα Cԋαɳƙყα🇮🇳😎 (@Aaj_Kaa_chankya) August 28, 2023
Follow me on Insta👉 https://t.co/OTTnkmmKhJpic.twitter.com/MegqpFP4f2
किताब में अभिनेता ने उन अभिनेत्रियों का जिक्र किया है, जिन्हें वह अपनी अमिताभ बच्चन संग दोस्ती टूटने का कारण समझते थे। शत्रुघ्न के अनुसार एक्ट्रेस जीनत अमान और रेखा की वजह से अमिताभ संग उनकी दोस्ती और दरार आई थी।
शत्रुघ्न और अमिताभ ने एक साथ इन फिल्मों में किया काम
बॉम्बे टू गोवा, परवाना, दोस्ताना, यार मेरी जिंदगी, नसीब, काला पत्थर, शान और महाभरात जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा एक साथ काम कर चुके हैं।
“most good looking handsome young man, a body in elegant frame, a swagger in his walk, and a gentle smile as he looked towards me..it was 1969” ~ @SrBachchan
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) October 6, 2019
Remembering VINOD KHANNA on his birth anniversary - here with Shatrughan Sinha & Amitabh Bachchan pic.twitter.com/0Pc25hb3Xy
इसे भी पढ़ेंःरेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों