herzindagi
Zeenat aman and her influencer era

71 साल की उम्र में जीनत अमान से सीखिए जिंदगी जीने के तरीके

जीनत अमान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिर्फ स्टाइलिश तस्वीरें ही नहीं डाल रही हैं, बल्कि हमें यह भी बता रही हैं कि जिंदगी को जिंदादिली से कैसे जीते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-12, 11:48 IST

अगर आपने अभी तक ध्यान नहीं दिया है, तो इंस्टाग्राम पर जाकर जीनत अमान का अकाउंट देखिए। 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ अब जीनत 71 साल की उम्र में इंफ्लूएंसर बन गई हैं। वो ना सिर्फ अपने समय की बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि उन्हें स्टाइल और जिंदगी जीने की भी समझ है। अब खुद ही देख लीजिए। सोशल मीडिया पर 11 फरवरी 2023 को डेब्यू करने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपनी सोच को अपनी प्रोफाइल पर दिखाया। 

जीनत अपनी प्रोफाइल पर खुलकर बात करती हैं। भले ही उन्हें जानवरों के लिए अपना प्रेम दिखाना हो या फिर अपने ग्रे बालों को फ्लॉन्ट करना हो। जीनत की लाइफ शुरुआत से ही बहुत ग्लैमरस रही है और अब इस उम्र में भी उन्होंने थकने की नहीं, बल्कि कुछ अलग करने की सोची है। वो अपनी हर सोशल मीडिया पोस्ट के साथ कुछ स्टेटमेंट देती हैं। 

ग्रे हेयर और जीनत का स्वैग

सफेद बाल नेचुरल प्रोसेस है और जीनत को यह पता है। उन्होंने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ग्रे मौसम, ग्रे बाल और कपड़ों पर थोड़ा सा रंग। जीनत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपने ग्रे हेयर को कभी स्टेटमेंट बनाना नहीं चाहा, लेकिन वो स्टेटमेंट बन गए। उन्होंने कहानी बताते हुए लिखा, "मैंने कल ही किसी की ट्वीट पढ़ी जिसमें लिखा था कि कम से कम तीन लोगों ने उन्हें यह कंविंस किया कि बालों को कलर ना किया जाए। जैसे ही मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया वैसे ही मुझे लगा कि यह एक बेहतरीन कॉम्प्लिमेंट है।"

इसे जरूर पढ़ें- जीनत अमान आखिर क्यों पति के अंतिम संस्कार में नहीं हुई थीं शामिल? जानें कारण

जीनत ने आगे लिखा, "अगर मेरे नेचुरल हेयर को अपनाने से मैं दूसरों को ऐसा ही करने के लिए प्रेरित कर सकती हूं, तो मैं खुश हूं। यह इंस्टाग्राम पर मेरी 50वीं पोस्ट है और मैं इसके साथ आप सभी की उपलब्धि सेलिब्रेट करना चाहती हूं जिनके सिल्वर बाल हैं। प्लीज अपनी स्टोरी पोस्ट कीजिए और मुझे टैग कीजिए। मैं आपकी तस्वीरों को अपनी स्टोरी में भी शेयर करूंगी। आखिर यह ब्लैक एंड व्हाइट नहीं ग्रे है।" 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत की ऐसी ही कई पोस्ट यह बताती हैं कि उनकी सोच आजकल के इंफ्लूएंसर्स से काफी आगे है।  

ऐसे ही अपनी सबसे शुरुआती पोस्ट में जीनत ने फीमेल गेज (महिलाओं की नजर) की बात की। उन्होंने बताया कि 70 के दशक में फिल्में पुरुषों की सत्ता मानी जाती थीं और ऐसा कई बार हुआ है कि सिर्फ वही सेट पर इकलौती महिला रहती थीं। ऐसे में उन्हें कई बार पुरुषों के सामने फोटोशूट करवाना पड़ता था।  

zeenat aman and her styles

अब उन्होंने खुद को एक महिला की नजर से देखा है। तान्या नामक फोटोग्राफर के शूट के दौरान उन्होंने ना ही मेकअप किया था, ना ही उनके लिए कॉस्ट्यूम्स थे, ना ही उनके बालों को सजाया गया था। उनकी तस्वीरें भी नेचुरल लाइट में खींची गई थीं।  

इसे जरूर पढ़ें- पत्रकारिता में करियर बनाने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान आखिर कैसे बनीं भारत की पहली Miss Asia Pacific  

zeenat aman and her life

जीनत अमान ने जिस तरह से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला है वो साफ दिखाता है कि वो किस तरह के फीमेल गेज की बात कर रही थीं। आपने कई तरह के इंफ्लूएंसर्स को देखा होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि 71 साल की एक महिला किस तरह से उस दुनिया में अपनी पहचान दोबारा बना रही है जहां हमेशा से पुरुषों का वर्चस्व माना गया था।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत की कई पोस्ट इसी तरह की बातों को दिखाती हैं। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में यह भी शेयर किया था कि उनके हिसाब से पुरानी यादें जरूरी हैं, तो जिंदगी को जीना भी जरूरी है। आप अपनी जर्नी तय करके कहां तक पहुंचे हैं उसका जश्न मनाना बहुत जरूरी है।  

 

जीनत का इंस्टाग्राम फीड वाकई बहुत इंटरेस्टिंग और मोटिवेटिंग है। उनके फीड में हर जगह क्लासी तस्वीरें देखने को मिलेंगी। जीनत अपने फोटोशूट के नए-नए तरीके भी शेयर करती रहती हैं। जीनत के इस इंफ्लूएंसर अवतार के बारे में आपकी क्या राय है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।