बॉलीवुड के महानायक मंगलवार को 80 साल के होने जा रहे हैं। ऐसे में इस खास दिन से पहले हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास बातें बताने वाले है। अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी के बारे में तो सब जानते ही होगें। एक जमाने में दर्शक दोनो की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया करते थे। चलिए जानते हैं दोनो से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें।
बता दें कि 10 अक्टूबर को रेखा का जन्मदिन होता है तो वहीं 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का होता हैं। रेखा अमिताभ के साथ आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में नजर आई थीं। इस फिल्म को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने साल 1981 में बनाया था। इस फिल्म के बाद से दोनो ने अभी तक साथ में काम नहीं किया। चलिए जानते है इसके पीछे का कारण।
फिल्म 'सिलसिला' को करीब 40 साल हो चुके है इतने लंबे समय तक अमिताभ और रेखा ने कभी साथ में काम नहीं किया है। एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह क्यों रेखा के साथ पिछले 40 सालों से काम नहीं किया हैं। अमिताभ कहते है कि अगर कुछ अच्छा स्क्रिप्ट बनेगा तो वह जरुर रेखा के साथ काम करेंगे।
इसे भी पढ़ेंःजब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब अमिताभ से पूछा गया था कि क्या आप रेखा के साथ परफॉर्म करने को तैयार हैं ? इस सवाल को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने बड़ी सादगी से हां कहा था। खैर बता दें कि बड़े पर्दे पर करीब 40 साल से अमिताभ और रेखा को साथ में नहीं देखा गया है।
इसे भी पढ़ेंःजया, रेखा नहीं कोई और था अमिताभ का पहला प्यार
यश चोपड़ा ने 'बीबीसी' को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ और रेखा के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि रेखा और अमिताभ फिल्म 'सिलसिला' से पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। यश ने कहा था, ‘मैं फिल्म सिलसिला के दौरान डरा हुआ था, क्योंकि उनकी रियल लाइफ रील लाइफ में आने वाली थी। फिल्म में जया उनकी पत्नी हैं और रेखा उनकी प्रेमिका है और यही कहानी वास्तविक जीवन में चल रही हैं।
बता दे कि 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया ने शादी रचा ली थी। इतने सालों में दोनों ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन ये जोड़ी आज भी साथ है। दोनों की लव स्टोरी और शादी लोगों के लिए इंस्पिरेशन है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।