वीकेंड पर देखें ओटीटी पर मौजूद ये बेस्ट कोरियन ड्रामा

Best korean drama on ott platform in hindi: अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं,तो इस वीकेंड ओटीटी पर देखें ओटीटी पर मौजूद ये बेस्ट कोरियन ड्रामा।

 
KDrama can I watch on Amazon Prime

Best Hindi Dubbed Korean Drama on Netflix: आजके समय लोगों में बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंडियन वेब सीरीज देखने के अलावा कोरियन ड्रामा का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कोरियन ड्रामा देखना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन ड्रामा सर्च कर रहे हैं, तो आज ही देखें ये कोरियन ड्रामा। अगर आप भी रोमांच, एक्शन और सस्पेंस सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी कोरियन ड्रामा मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

ऑल ऑफ अस आर डेड (All of us are dead)

Best korean drama on ott

'ऑल अस आर डेड' फिल्म स्कूल स्टूडेंट पर बेस्ड है, जिसमें जोंबी ग्रुप को लड़ते हुए दिखाया गया है। इस कोरियन शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ट्वेंटी फाइव ट्वेंटी वन (twenty five twenty one)

'ट्वेंटी फाइव ट्वेंटी वन' फिल्म दो युवाओं की कहानी पर आधारित है, जो बचपन से साथ ही एक साथ पले-बढ़े हैं। वे खुशी और गलतियों के बीच के फर्क पर विचार कर उनके मायने का पता लगाते हैं। इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Women's Day 2024 पर देख सकते हैं नारी शक्ति और उनके सम्मान पर आधारित ये खास फिल्में

बिग माउथ (Big mouth)

Big mouth

कोरियन ड्रामा 'बिग माउथ' सीरीज थ्रिलर और ड्रामा पर आधारित है। इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैंष

एल्कमी ऑफ सॉल्स (Alchemy of Souls)

Alchemy of Souls

'एल्कमी ऑफ सॉल्स' कोरियन ड्रामा सीरीज टॉप लिस्ट में से एक है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में आप मैजिक, एक्शन, सस्पेंस, कॉमेडी, फ्रेंडशिप और लव एंगल देख सकते हैं। कोरियन ड्रामा एल्कमी ऑफ सॉल्स में आपको एंटरनेटमेंट का डबल डोज मिलेगा। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

वीक हीरो क्लास-1 (Week Hero Class-1)

Week Hero Class

'वीक हीरो क्लास-1' ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। वीक हीरो क्लास फिल्म हाईस्कूल स्टूडेंड येओन स-यून की रियल स्टोरी पर आधारित है। इस सीरीज में योओन स्टूडेंड की लाइफ जर्नी को दिखाया गया है, जो अपने आप से मतलब रखता है। वहीं उसके क्लास के स्टूडेंट के साथ उसके झगड़े इस वेब सीरीज को मजेदार बना देता है।

इसे भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- IMBD

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP