विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पिछले साल जून में आई थी। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक साल होने वाले हैं और OTT पर रिलीज के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फैंस और दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, विक्की और सारा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी भी आ चुकी है। बता दें कि 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है। चलिए तो बिना देर किए जान लेते हैं कि इस फिल्म को कब और कहां देखा जा सकता है।
फिल्म जरा हटके जरा बचके के बारे में में
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी रोमांटिक मूवी में विक्की कौशल कपिल दुबे के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं सारा अली खान सौम्या के किरदार को बखूबी निभाया है। सौम्या और कपिल की लव मैरिज होती है और शादी के बाद सौम्या कपिल के घर जाती है। ससुराल में सौम्या का रिलेशन अपने सास ससुर के साथ तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन घर कपिल के मामा और उनके परिवार के साथ रहने के कारण दोनों को प्राइवेट स्पेस नहीं मिल पाता है। फिल्म की कहानी कपिल और सौम्या के रिलेशन पर आधारित है, फिल्म में आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको मूवी देखना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: भारत में हो चुकी है इन हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग
इस दिन OTT पर रिलीज होगी जरा हटके जरा बचके
सिनेमाघरों में फिल्म को देखने से जो भी दर्शक चूक गए हैं, वो इसे अब OTT पर देख सकते हैं। 'जरा हटके जरा बचके' जिओ सिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होगी। आप इस मूवी को जियो सिनेमा प्रिमियम पर 17 मई से देख सकते हैं। OTT पर रिलीज होने की डेट और अन्य जानकारी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि शादी तो सह-परिवार की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा, तो आप सब तलाक में जरूर आना।
इसे भी पढ़ें: शादीशुदा होते हुए भी 90s की इस एक्ट्रेस को दिल दे चुके थे गोविंदा, खुद शेयर किया किस्सा
बॉक्स ऑफिस में की थी इतनी कमाई
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 40 दिनों में लगभग 87.77 करोड़ की कमाई की थी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों