बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी दमदार ऐक्टिंग का लोहा कई फिल्मों में मनवा चुके हैं। कड़ा संघर्ष करने के बाद एक्टर ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने साल 2021 में कैटरीना कैफ का हाथ थामा था।
बता दें कि विक्की कौशल सालों पहले हरलीन सेठी को डेट कर चुके हैं। हरलीन को वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' के लिए जाना जाता है और वो बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। दोनों का बेकअप सालों पहले हो चुका है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक्टर के अफेयर के बारे में कुछ खास किस्सा बताने वाले हैं।
साल 2018 में किया था डेट
खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल जब 'मनमर्जियां' 2018 की शूटिंग कर रहे थे उसी समय से वह हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे। हालांकि, यह रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाया। एक साल बाद ही इनके रिश्ते में खटास आ गई और ये रिश्ता टूट गया। वहीं कहा तो यह भी जाता है कि इस रिश्ते के टूटने का कारण कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ थी।
हरलीन सेठी के लिए विक्की कौशल ने गाना गाया था
View this post on Instagram
बता दें कि एक बार तो नेहा धूपिया के शो में विक्की कौशल ने हरलीन के लिए गाना भी गाया था। गाना भी कौन सा? ''डू यू नो मैं तेन्नु किन्ना प्यार करदा''। ऐसे में उनके फैंस को लग रहा था कि कपल के बीच काफी गहरा प्यार है। ऐसे में अचानक से ब्रेकअप की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया था। रिश्तें शीशे की तरह नाजुक होते है, दिखने में शानदार लेकिन ना संभालों तो उनका टूटना तय होता है। कुछ ऐसा ही हाल हुआ शायद विक्की और हरलीन के रिश्ते का।
इसे भी पढ़ें : कैटरीना कैफ से जुड़े यह अमेजिंग फैक्ट्स कर देंगे आपको भी हैरान
हरलीन सेठी ने विक्की कौशल को कब किया था डेट
View this post on Instagram
ब्रेकअप के बाद हरलीन सेठी का एक पोस्ट जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। बता दें कि विक्की कौशल और हरलीन सेठी ने 2018 में कुछ महीनों तक डेट किया था। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक हरलीन ने ये बताया था कि कैसे उरी फिल्म के बाद विक्की कौशल बदल गए थे।
इसे भी पढ़ें :साउथ इंडिया की ये बेस्ट रोमांटिक फिल्में जो एक्टिंग और कहानी के मामले में है बेहतरीन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों