अक्सर जब कोई बॉलीवुड की बड़ी फिल्म आती है तो उस फिल्म की शूटिंग और लोकेशन के बारे में जरूर चर्चा होती है। हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बनी हुई हैं, जिनकी शूटिंग विदेशों में हुई है। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के ही नहीं हॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिसके कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए मेकर्स ने भारतीय लोकेशन को चुना है। भारत में शूट होने वाली फिल्मों में लाइफ और पाई से लेकर मिशन इम्पॉसिबल तक कई सारी फिल्में शामिल हैं। चलिए बिना देर किए इन फिल्मों के बारे में जान लेते हैं।
मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल
टॉम क्रूज और पौला स्टारर की ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। यह एक अमेरिकी एक्शन जासूसी फिल्म है, जिसकी अब तक 7 सीरीज आ चुकी है। बता दें कि इस सुपहीट फिल्म सीरीज को ब्रैड बर्ड ने डायरेक्ट किया है।
लाइफ ऑफ पाई
लाइफ ऑफ पाई की शूटिंग भारत के केरल और पुडुचेरी के खूबसूरत जगहों पर हुई है। इस फिल्म में इरफान खान, सूरज शर्मा, राफेस पॉल, आदिल हुसैन और राफे स्पॉल जैसे कई बड़े स्टार्स ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसे भी पढ़ें: Mr and Mrs Mahi Film Trailer: राजकुमार का सपना लेकर क्रिकेट मैदान में उतरेंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
द बेस्ट एग्जॉटिक मैरीगोल्ड होटल
साल 2011 में आई इस फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान के दो प्रमुख शहरों को चुना गया था। फिल्म में जयपुर और उदयपुर के रॉयल होटलोंमें शूटिंग की गई थी। रॉयल होटलों के अलावा इस फिल्म में आप स्थानीय बाजारों को भी देख सकते हैं।
स्लमडॉग मिलियनेयर
स्लमडॉग मिलियनेयर एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म है, जिसकी शूटिंग भारत में हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक डैनी बॉयल ने किया था, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया के कुछ खास लोकेशन को चुना था। इस फिल्म में देव पटेल, अनिल कपूर, इरफान खान और फ्रीटा पिंटो जैसे कई स्टार्स नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें: इस वजह से हॉलीवुड में काम करना पसंद नहीं करते शाहरुख खान
द डार्क नाइट राइस
यह फिल्म 20 जुलाई 2012 को आई थी और इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधपुर शहरको चुना गया था। फिल्म में जोधपुर के रॉयल पैलेस में शूटिंग की गई थी।
लायन
लायन फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भारत के कोलकाता में हुई थी। इस फिल्म में एक्टर देव पटेल, दीप्ति नावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे प्रमुख स्टार नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी एक छोटे बच्चे के ऊपर निर्धारित थी, जो कोलकाता की गलियों में खो जाता है और फिर बाद में उसे एक ऑस्ट्रेलियाई कपल गोद ले लेते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों