Mr and Mrs Mahi Film Trailer: राजकुमार का सपना लेकर क्रिकेट मैदान में उतरेंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में राजकुमार और जाह्नवी का रोमांस भी दिखाई दिया। फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

 
Mr and Mrs Mahi Trailer release ()

'Mr & Mrs Mahi Trailer OUT: मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर रिलीज हो गया है और धमाल मचा रहा है। यह तो होना ही था अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। दोनों स्टार्स भी इसका प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मेन लीड हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

आज फिल्म का पहला ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने से साफ पता लग रहा है कि यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बनाई गई फिल्म है। कहा जा रहा है इस फिल्म में आपको स्पोर्ट्स, ड्रामा और रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा। आइए इस फिल्म के बारे में थोड़ा और जानते हैं।

राजकुमार-जाह्नवी की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

आइए हम थोड़ा ट्रेलर पर बार करते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में राजकुमार राव और जाह्नवी के रोमांस से हुई। ट्रेलर देखने के बाद पता लगता है कि एक्ट्रेस डॉक्टर हैं और मिस्टर राजकुमार, जिसका नाम माही है और यह एक शॉप चलाते हैं।

वह क्रिकेट से जुड़े सामान बेचते हैं। माही का सपना है कि वह एक दिन क्रिकेटर बनें। हालांकि, उसके पिता इसके सख्त खिलाफ होता है। मगर किस्मत उन्हें एक बार खुद को साबित करने का मौका देती है, लेकिन वह हार जाते हैं। इसके बाद उनकी पत्नी उनका यह सपना पूरा करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-लापता लेडीज के पहले आमिर खान प्रोडक्शन में बनी इन फिल्मों ने की थी बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई

कहानी में आता है दिलचस्प मोड़

राजकुमार की तरह क्रिकेट में जाह्नवी को भी दिलचस्पी होती है। मगर उनके भी पिता ने उन्हें डॉक्टर बना देते हैं।जब राजकुमार उसका टैलेंट देखता है, तो वह उसे क्रिकेटर बनाने के लिए राजी करता है। जाह्नवी को एहसास होता है कि राजकुमार सिर्फ खुद को साबित करने के लिए उसे क्रिकेटर बना रहा है।

उसमें कॉन्फिडेंस की कमी होती है कि वह नेशनल लेवल पर खेल पाएंगी या नहीं। अब देखना होगा कि वह राजकुमार के ख्वाब को कैसे पूरा करती हैं। इसके लिए आपको यह फिल्म सिनेमा घरों में जाकर देखनी होगी।

31 मई को रिलीज होगी फिल्म

साल तक शूटिंग चलने के बाद ये मूवी 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Mr & Mrs Mahi को जी स्टूडियोज और करण जौहरके धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का ऐलान साल 2021 में हुआ था। अब देखना यह कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है।

जाह्नवी और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में

इस फिल्म के अलावा भी दोनों स्टार्स की कई फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली हैं। अपकमिंग मूवीज की बात करें तो जाह्नवी को इस फिल्म के अलावा 'उलझन' में देखा जाएगा। वो जूनियर एनटीआर के साथ 'देवारा: पार्ट 1' में भी नजर आएंगी।

इसे जरूर पढ़ें-इस नवंबर शादी कर सकते हैं राजकुमार राव और पत्रलेखा, पढ़ें पूरी डिटेल

इसके अलावा, उनके पास 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी है। राजकुमार की बात करें तो वो 'स्त्री 2' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में दिखेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करेंImage Credit- (@Youtube)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP