शाहरुख खान लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान की सिर्फ एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन कमाल के होते हैं। इतना ही नहीं, वह अपने काम को लेकर भी बहुत अधिक डेडीकेटिड रहते हैं। शायद यही कारण है कि शाहरुख को इंडस्ट्री में 30 साल से भी अधिक हो गए हैं और आज भी उनाक चार्म ऐसे ही बरकरार है।
शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं है, बल्कि विदेशों में भी वह एक जाना-माना नाम है। दूसरे देशों में शाहरुख खान की फिल्मों को डब करके रिलीज किया जाता है। वहां पर भी लोग उन्हें स्क्रीन पर देखना काफी पसंद है। आज के समय में जहां अधिकतर सेलेब्स हॉलीवुड में काम करने का सपना देखते हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट किया है। वे किसी भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए।
अमूमन फैन्स इस बात को जानना चाहते हैं कि शाहरुख का स्टारडम पूरी दुनिया में एक जैसा है तो वे हॉलीवुड फिल्मों में काम क्यों नहीं करते हैं। दरअसल, इसके पीछे शाहरुख की अपनी एक अलग वजह है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार क्या है वो वजह-
शाहरुख खान को स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म ऑफर हुई थी। उस फिल्म में उन्हें एक शो के होस्ट का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन शाहरुख ने उस रोल को रिजेक्ट कर दिया। दअरसल, फिल्म की कहानी में जो व्यक्ति होस्ट था, वह बहुत मतलबी व बेईमान था। ऐसे में शाहरुख उस रोल को करने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे। इस फिल्म के लिए उनके नाम की सिफारिश खुद कौन बनेगा करोड़पति के निर्माताओं ने की थी। शाहरुख खान के मना करने के बाद यह रोल अनिल कपूर ने निभाया।
शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें हॉलीवुड से कभी भी फिल्मों का ऑफर नहीं मिला। हो सकता है कि कोई इस बात पर विश्वास ना करे, लेकिन कभी भी ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री में से किसी ने उन्हें अच्छे रोल ऑफर नहीं किए। इतना ही नहीं, उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता है कि वे इन फिल्मों को करने के लायक हैं भी नहीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है। (मोहिना कुमारी प्रेग्नेंसी न्यूज)
इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड के फेमस सिंगर Ed Sheeran ने किया शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज, वायरल वीडियो पर फैंस ने लुटाया जी भरकर प्यार
शाहरुख खान का यह भी कहना है कि वे 46 वर्षीय ब्राउन रंग के भारतीय व्यक्ति की कहानी लेकर उनके पास आते तो वो हॉलीवुड में काम कर लेते। शाहरुख के अनुसार, वे जॉन ट्रैवोल्टा से बेहतर डांस नहीं कर सकते या फिर वे टॉम क्रूज से ज्यादा अच्छे नहीं दिखते, इसलिए वे इसकी आकांक्षा भी नहीं करते। शाहरुख का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वे ऐसा करना नहीं चाहते, बल्कि इसलिए कि वे उनके जैसा नहीं कर सकते। (पुलकित सम्राट के शादी के फंक्शन)
इसे भी पढ़ें: क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता और टप्पू ने कर ली है सगाई? जानें पूरी डिटेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।