हिंदी के बाद अब इस भाषा में आ रही है पंचायत की कहानी, जानें कब और कहां होगी रिलीज

इस सीरिज में सिर्फ साउथ के एक्टर और एक्ट्रेस नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने नए शो का पोस्टर शेयर किया है। जिसके बाद फैसं इसे भी पंचायत की तरह हिट सीरिज बताने लगे हैं। 

panchayat release on amazon prime in tamil thalaivettiyaan paalayam

'पंचायत' वेब सीरिज सबसे ज्यादा पसंद आने वाली सीरिज में से एक है। हिंदी में अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं। पहले दो सीजन की तरह ही, तीसरे सीजन को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। पंचायत की हिंदी भाषा में लोकप्रियता देखने के बाद अब इसे दूसरी भाषा में रीमेक किया गया है।

सीरिज की शूटिंग पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि सेम कहानी और नए किरदारों के साथ यह सीरिज रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस सीरिज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

पंचायत का इस भाषा में किया गया रीमेक

panchayat

दरअसल, प्राइम वीडियो तमिल भाषा में अपनी ओरिजिनल सीरीज लेकर आ रहा है। हिंदी की सबसे फेमस और हिट कॉमेडी-ड्रामा सीरीज को अब तमिल में भी देखा जा सकता है। अपकमिंग तमिल ओरिजिनल सीरीज का नाम 'थलाइवेटियन पालयम' है। प्राइम वीडियो ने प्रीमियर की तारीख की भी घोषणा कर दी है। इस सीरिज को 'मर्मदेसम' और 'रामानी बनाम रामानी' फेम नागा द्वारा निर्देशित किया गया है। कहा जा रहा है कि यह यह सीरीज हिंदी सीरीज 'पंचायत' का तमिल रीमेक है। थलाइवेटियन पालयम ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।'पंचायत सीजन-3'के आने के बाद आप तमिल में इसका रीमेक बनना, यह साबित करता है कि इसके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

इसे भी पढ़ें- 'पंचायत' के सचिव असल जिंदगी में हैं करोड़ों के मालिक, जानिए नेट वर्थ

कब रिलीज होगी 'थलाइवेटियन पालयम'

'थलाइवेटियन पालयम' का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 20 सितंबर को तमिल में होगा, जिसमें अंग्रेजी में सबटाइटल होंगे। इसमें कुल 8 एपिसोड होंगे। तमिल भाषा की इस सीरिज को 'पंचायत' सीरीज द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है। इस सीरिज में लीड रोल में चेतन कदंबी, देवदर्शिनी, अभिषेक कुमार, नियति, आनंद सामी और पॉल राज लीड रोल में नजर आएंगे। 20 तारीख को आप इस अच्छी वेब सीरीज को देख पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-कभी पंचायत के इस अहम किरदार को मिलता था सिर्फ नौकरानी का रोल

साउथ अभिनेता अभिषेक कुमार का है खाल रोल

panchayat

अभिषेक कुमार जिसे आप पोस्टर में देख रहे हैं, उन्हें आपने कई साउथ फिल्मों में काम करते हुए देखा होा। उन्होंने तमिल कॉमेडी शो कॉमिकस्तान भी जीता है। इसी के बाद वह खूब फेमस हुए थे। फिल्मों में आने से पहले वह स्टैंड अप कॉमेडी किया करते थे। इसके अलावा रघुबीर यादव और नीना गुप्ता के रोल में एक्टर चेतन और देवदर्शिनी नजर आने वाले हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- amzone prime

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP