herzindagi
Ott series to watch with family in 2025 chinese pakistani korean

OTT Series To Watch in 2025: साल 2025 में तहलका मचाएंगी ये वेब सीरीज, तीसरी वाली का फैंस कर रहे हैं बेताबी से इंतजार

OTT Series To Watch in 2025: साल 2025 में कई फेमस कोरियन, पाकिस्तानी और चाइनीज ड्रामा सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जो आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। आइए जानें साल 2025 में कौन-सी ओटीटी सीरीज रिलीज होने वाली हैं?
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 17:57 IST

Which Web Series Will Release In 2025: साल 2024 में कई धमाकेदार फिल्में और ओटीटी सीरीज रिलीज हुईं। ये साल फिल्मों के लिए खास नहीं रहा, लेकिन ओटीटी सीरीज को साल 2024 में खूब प्यार मिला। अब इंडिया में लोग केवल हिंदी या इंग्लिश वेब सीरीज नहीं देखते, बल्कि लोग यहां अब कोरियन, पाकिस्तानी और चाइनीज ड्रामा के भी शौकीन हैं। 

अगर आप भी साल 2025 में मजेदार वेब सीरीज का मजा लेना चाहते हैं, तो बता दें कि आने वाले साल में कई कोरियर, पाकिस्तानी और चाइनीज सीरिज आने वाली हैं, जो आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। आइए आज आपको बताते हैं साल 2025 में कौन-सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं?

यह भी देखें- दिसंबर के आखिरी हफ्ते में होगा फुल एंटरटेनमेंट, ओटीटी पर रिलीज होने जा रही ये शानदार फिल्में और सीरी

हमराज

आयजा खान और फिरोज खान स्टारर यह रोमांचक क्राइम ड्रामा सीरीज साल 2025 में रिलीज होने वाली है। फारूक रिंद द्वारा निर्देशित इस ड्रामा में जाहिद अहमद और आमना इलियास भी नजर आने वाले हैं। इस सीरिज को आप अपनी फैमिली के साथ भी बेझिझक देख सकते हैं। कहानी प्यार और क्राइम से भरपूर है। 

शायर

शायर एक मच अवेटेड पाकिस्तानी ड्रामा है। इस सीरीज के साथ सारा खान की बड़े कमर्शियल पाकिस्तानी ड्रामा में वापिसी भी होने वाली है। दानिश तैमूर के साथ उनके ये जोड़ी देखने के लिए फैंस बेताब हैं। 'शायर' सीरीज को जंजाबील असीम शाह ने लिखा है और एहसुन तालिश ने इसे निर्देशित किया है। यह जल्द ही एआरवाई डिजिटल पर रिलीज होने वाला है।

नॉक ऑफ

'नॉक-ऑफ' एक अपकंमिंग दक्षिण कोरियाई ब्लैक कॉमेडी सीरीज है, जिसे हान जंग-हून ने लिखा है और पार्क ह्यून-सोक ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में किम सू-ह्यून और जो बो-आह नजर आने वाले हैं। यह सीरीज नकली लग्जरी सामानों के इर्द-गिर्द घूमने वाली दिलचस्प कहानियों की खोज करती है। माई ड्रामा लिस्ट के अनुसार, यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जिसका जीवन 1997 के एशियाई वित्तीय संकट से उलट गया है। 

लव स्काउट 

ये कहानी सीईओ कांग जी-यूं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने काम में बहुत ही अच्छे हैं, लेकिन वो अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। दूसरी ओर, उसका 

 यू यूं-हो न केवल अपने काम में बल्कि बच्चों की देखभाल और घर के कामों में भी सक्षम है। ये कहानी परिवार के साथ देखने के लिए बेहतरीन है। इसे आप मजे से साल 2025 में परिवार के साथ देख सकते हैं। 

अनमास्क्ड 

खोजी पत्रकारों पर आधारित ये कहानी बहुत ही दिलचस्प है। इस कहानी में एक न्यूज चैनल की चीफ ओह सो-रयोंग अपनी नौकरी बचाने के लिए, टीम के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी को हल करती हैं, जो किसी ने सोची भी ना हो। इस सीरिज में आप पूरी तरह से टीवी के साथ चिपक जाएंगे। साल 2025 में ये सीरीज आपको दीवाना बनाने वाली है। इस कोरियन सीरीज को आप फैमिली के साथ देख सकते हैं। 

केस नं. 9

केस नंबर 9 जियो न्यूज के एंकर शाहजेब खानजादा को पाकिस्तानी ड्रामा में लेकर आया है। उन्होंने सबा कमर, जुनैद खान, फैसल कुरैशी, आमिना शेख और गौहर रशीद जैसे बड़े कलाकारों के साथ इस ड्रामा में काम किया है। इस शो का निर्देशन खाई निर्देशक सैयद वजाहत हुसैन कर रहे हैं और बहुत से फैंस पहले से ही इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आवर जनरेशन

यह चाइनीज ड्रामा लिन क्यू ली नामक लड़की पर आधारित है, जिसका पेट नेट चेरी है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी मुलाकात जियांग कियाओ शी से होती है। इनकी लव स्टोरी दिल को छू लेने वाली है। ये कहानी आपको बहुत पसंद आएगी। इसे आप घर बैठे अपने पार्टनर के साथ भी देख सकते हैं। 

स्की इनटू लव

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 优酷Youku (@youkuofficial)

यह चाइनीज ड्रामा एक मंगा कलाकार वेई जी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक घोटाले के बाद अपने करियर में एक बहुत बड़ा झटका देखती है। वह अपना पेन नेम और कॉपीराइट खो देती है। वह अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए स्कीइंग की ओर रुख करती है। कहानी बहुत ही शानदार साबित होने वाली है। इसे आप फैमिली के साथ साल 2025 में देख सकते हैं। ये आपको बहुत पसंद आएगी। 

रिबॉर्न

यह चाइनीज ड्रामा कियाओ किंग यू पर आधारित है, जिसे अपनी बहन की मौत के बाद अपने परिवार के साथ दूसरे शहर में बसने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यू अपने परिवार की इज्जत को बचाने के लिए अपनी बहन की मौत के पीछे के असली कारण का पता लगाने की कोशिश करती है। उसके इस कठिन समय में, उसका क्लासमेट मिंग शेंग, उसके साथ खड़ा रहता है। आगे चलकर दोनों को प्यार भी हो जाता है। कहानी बहुत ही खूबसूरत है। साल 2025 में ये सीरीज रिलीज होने वाली है।

यह भी देखें- Upcoming Web Series: 'फैमिली मैन 3' से 'पाताल लोक 2' तक, साल 2025 में ये वेब सीरीज मचाएंगी OTT Platform पर धमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/IMDb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।