ओटीटी पर देखें ये 5 सर्वाइवल कोरियन सीरीज

इन दिनों दर्शकों में कोरियन सीरीज को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप भी कोरियन सीरीज को दीवाने हैं तो अभी देखें ये 5 सर्वाइवल कोरियन सीरीज।

 
Korean web series on OTT

एंटरटेनमेंट का दायरा काफी बढ़ गया है। आज लोग हिंदी फिल्म और सीरीज के अलावा अन्य देशों की फिल्म और सीरीज को देखना पसंद करते हैं। ओटीटी नेटफ्लिक्स पर आज के समय एक से बढ़कर एक सीरीज मौजूद है। इन दिनों तुर्किश और कोरियन सीरीज का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी हिंदी फिल्मों से बोर हो गए हैं और कोरियन सीरीज सर्च कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे पांच कोरियन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सीरीज को देखकर आपको काफी मजा आने वाला है।

द किंग इटरनल मोनार्क (The King: Eternal Monarch)

Korean web series ott

साल 2020 में रिलीज हुई 'द किंग इटरनल मोनार्क' एक रोमांटिक साउथ कोरियन स्टोरी है। इस सीरीज में ली मिन-हो, किम गो-यूं, वू दो ह्वान, किम क्यूंग-नाम, जंग यूं-चाए और ली जंग जिन एक्टर ने काम किया है। इटरनल सीरीज को किम यून-सूक द्वारा लिखा और हवा एंड डैम द्वारा तैयार किया गया है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

स्किवड गेम (Squid Game)

Korean series

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'स्किवड गेम' एक कोरियन सर्वाइवल कोरियन ड्रामा है। इस सीरीज को ह्वांग डोंग-ह्युक द्वारा निर्देशित की गई है। इस सीरीज में ली जंग-जे, पार्क हे-सू, वाई हा-जून, होयोन जंग, ओ येओंग-सु, हेओ सुंग-ताए, अनुपम त्रिपाठी और किम जू-रयॉन्ग कलाकारों ने काम किया है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इट्स ओके इट्स नॉट टू बी ओके (Its Okay Its Not Be Okay)

'इट्स ओके इट्स नॉट टू बी ओके' सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई एक कोरियन सीरीज है। इस सीरीज को जो जो योंग द्वारा लिखा और पार्क शिन-वू के द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज में किम सू-ह्यून, सेओ यी-जी, ओह जंग-से और पार्क ग्यू-यंग जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इस सीरीज के 16 एपिसोड ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद है। इस सीरीज को आजद नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

हेलबाउंड (Hellbound)

Hellbound

'हेलबाउंड' एक कोरियन सीरीज है। इस सीरीज को येओन सांग-हो द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज का लेटेस्ट एपिसोड साल 2012 में रिलीज किया गया है। इस सीरीज में कोरियन कलाकार अह-इन, किम ह्यून-जू, पार्क जियोंग-मिन, वोन जिन-आह और यांग इक-जून ने काम किया है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें सलमान और शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-IMBD

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP