दिसंबर का आखिरी हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, OTT पर रिलीज होने जा रही ये शानदार फिल्में और सीरीज

December Ott Release Films And Series: साल का आखिरी महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। दरअसल, आज हम आपको दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने जा रही शानदार फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं।
Netflix India December Releases

यदि आप ओटीटी लवर हैं, तो साल का आखिरी महीना दिसंबर आपके लिए अच्छा साबित होने वाला है। दरअसल, दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कई शानदार फिल्में और सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहीं हैं। कल शुक्रवार 27 दिसंबर को सिंघम अगेन से लेकर भूल भुलैया 3 और डॉक्टर्स जैसी कई अन्य फिल्में और सीरीज दस्तक देंगी। ऐसे में आप वीकेंड पर दोस्तों और फैमिली के साथ इन्हें एन्जॉय कर सकते हैं। आइए देखें पूरी लिस्ट।

सिंघम अगेन (Singham Again)

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इस लिस्ट पहला नाम बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का है। बताया जा रहा है रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर दस्तक दे सकती है। फिल्म पिछले महीने दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ समेत कई बड़े कलाकार भी हैं।

स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game 2)

साउथ कोरियन थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार फैंस अब इस सीरीज को ओटीटी पर देख पाएंगे। स्क्विड गेम सीजन 2 दिसंबर 26को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। करीब तीन साल बाद इसका दूसरा सीजन दस्तक दे रहा है। स्क्विड गेम सीजन 2 का नाम ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरिज की लिस्ट में शामिल है।

खोज परछाइयों के उस पार (Khoj- Parchaiyon ke us paar)

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

शारिब हाशमी स्टारर सस्पेंस से भरी सीरीज 'खोज परछाइयों के उस पार' भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। यह सीरीज 27 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है। इस सीरीज की कहानी में वेद नाम के एक व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से गायब हुई पत्नी की खोज पर आधारित है। सीरीज में आपको काफी टर्न एन्ड ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

bhool bhulaiya 3

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर बवाल मचाने को आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हॉरर कॉमेडी फिल्म भी इसी महीने के आखिर में ओटीटी पर आ सकती है। बताया जा रहा है 27 दिसंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

डॉक्टर्स (Doctors)

इसके साथ ही शरद केलकर की वेब सीरीज डॉक्टर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। यह सीरीज जियो सिनेमा पर 27 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। शरद केलकर के अपोजिट इसमें हरलीन सेठी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें ये सुपरहिट फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDB/INSTAGRAM/netflix.in/zee5/jiocinema

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP