यदि आप ओटीटी लवर हैं, तो साल का आखिरी महीना दिसंबर आपके लिए अच्छा साबित होने वाला है। दरअसल, दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कई शानदार फिल्में और सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहीं हैं। कल शुक्रवार 27 दिसंबर को सिंघम अगेन से लेकर भूल भुलैया 3 और डॉक्टर्स जैसी कई अन्य फिल्में और सीरीज दस्तक देंगी। ऐसे में आप वीकेंड पर दोस्तों और फैमिली के साथ इन्हें एन्जॉय कर सकते हैं। आइए देखें पूरी लिस्ट।
View this post on Instagram
इस लिस्ट पहला नाम बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का है। बताया जा रहा है रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर दस्तक दे सकती है। फिल्म पिछले महीने दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ समेत कई बड़े कलाकार भी हैं।
View this post on Instagram
साउथ कोरियन थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार फैंस अब इस सीरीज को ओटीटी पर देख पाएंगे। स्क्विड गेम सीजन 2 दिसंबर 26 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। करीब तीन साल बाद इसका दूसरा सीजन दस्तक दे रहा है। स्क्विड गेम सीजन 2 का नाम ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरिज की लिस्ट में शामिल है।
View this post on Instagram
शारिब हाशमी स्टारर सस्पेंस से भरी सीरीज 'खोज परछाइयों के उस पार' भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। यह सीरीज 27 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है। इस सीरीज की कहानी में वेद नाम के एक व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से गायब हुई पत्नी की खोज पर आधारित है। सीरीज में आपको काफी टर्न एन्ड ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर बवाल मचाने को आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हॉरर कॉमेडी फिल्म भी इसी महीने के आखिर में ओटीटी पर आ सकती है। बताया जा रहा है 27 दिसंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
इसके साथ ही शरद केलकर की वेब सीरीज डॉक्टर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। यह सीरीज जियो सिनेमा पर 27 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। शरद केलकर के अपोजिट इसमें हरलीन सेठी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें ये सुपरहिट फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDB/INSTAGRAM/netflix.in/zee5/jiocinema
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।