अब फिल्मों से ज्यादा लोग ओटीटी पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर इन वेब सीरीज को जितनी बार देखा जाए उतना कम है। नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्हें अगर आप एक बार देखती हैं, तो यह आपकी नींद उड़ा देंगी । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।
होमटाउन(Hometown)
थ्रिलर बेस्ड साउथ कोरियन वेब सीरीज होमटाउन अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो इस सीरीज को एक बार जरूर देखें। इस सीरीज में तहलका तब मचता है जब शहर में हो रही लगातार हत्याओं के पीछे का कुछ ऐसा राज पता चलता है जिसे देखने के बाद सभी लोगों की बोलती बंद हो जाती है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
कॉल (Call)
थ्रिलर बेस्ड सीरीज को देखना चाहती हैं तो आपको एक बार 'कॉल' जरूर देखना चाहिए। 'कॉल' की कहानी सियो-योन और यंग-सूक नाम की दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
द लाइस विदिन (The Lies Within)
इस थ्रिलर वेब सीरीज में राजनीति में होने वाले धोखे की कहानी दिखाई गई है। डिटेक्टिव पर बनी इस सीरीज की कहानी काफी दमदार है। सीरीज में दिखाया गया है कि लोकल मर्डर के मामले में कितने लोग फंस जाते हैं। इस सीरीज की कहानी की काफी जमकर तारीफ हुई है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःBest Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
पंडोरा (Pandora)
साल 2016 में रिलीज हुई इस धमाकेदार वेब सीरीज को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक ग्रामीण कस्बे में परमाणु ऊर्जा अचानक से विस्फोट हो जाता है। इसके बाद, जहरीली गैस के कारण लोगों की मौत होने लगती है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देखें।
इसे भी पढ़ेंःकोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट
टाइम टू हंट (Time to Hunt)
सीरीज के नाम की तरह ही यह कोरियन वेब सीरीज भी काफी खास है। साल 2020 में रिलीज हुई इस धमाकेदार वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी अच्छी रेटिंग दी हैहैं। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देखें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों