herzindagi
image

ये हैं साल 2024 के 5 सबसे हिट पाकिस्तानी ड्रामा, तीसरा वाला तो सिनेमाघरों में हुआ था रिलीज

पाकिस्तानी ड्रामा तो आप सभी देखने के शौकीन होंगे,आज हम आपको साल 2024 के 5 सबसे हिट ड्रामा के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे देखने के बाद आप दीवाने हो जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-11-24, 11:00 IST

आजकल ड्रामा के नाम पर लोगों को पाकिस्तानी शो काफी पसंद आता है। कहानी इतनी अच्छी लगती है कि लोग बिंज वॉच करते हैं। सरहद पार वाला शो हम भारतीय को इतना पसंद आता है कि शो रातों रात हिट हो जाती है। आप भी पाकिस्तानी ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो हम आपको साल 2024 के सबसे बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा की लिस्ट दे रहे हैं, जिसे एक बार देखने के बाद आप बिंज वॉच करने को मजबूत हो जाएंगे। इनमें से कुछ तो ऐसे ड्रामा हैं जिनका आखिरी एपिसोड सिनेमाघरों तक में रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं।

ये हैं साल 2024 के 5 सबसे हिट पाकिस्तानी ड्रामा

जान निसार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 7th Sky Entertainment (@7thskyentertainment)

जान निसार पाकिस्तानी के सबसे हिट ड्रामा में शुमार है। 65 एपिसोड का यह ड्रामा लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा। ड्रामा का प्लॉट बहुत ही जबरदस्त और सीख देने वाला है। पूरा ड्रामा प्यार, विश्वास और धोखे पर टिका हुआ है। हिबा बुखारी ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर दुआ का किरदार निभाया है, वहीं दानिश तैमूर ने नौशेरवा गजनवी का किरदार निभाया है। दुआ एक छोटे से परिवार से ताल्लुक रखती है जबकि नौशेरवा अमीरजादा होता है। दुआ एक लड़के के प्यार में पड़ जाती हैं,लेकिन वो लड़का दुआ को बेचकर फरार हो जाता है, बड़ी मुश्किल से दुआ खुद को उस कैद से छुड़ाती है लेकिन फिर से एक नई मुसीबत में फंस जाती है। जहां से नौशेरवा बचा कर उससे निकाह करता है। आगे की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग है। आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं।

कफ्फारा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 7th Sky Entertainment (@7thskyentertainment)

हिट लिस्ट में कफ्फरा ने भी जगह बनाया है। इस शो में लीड रोल में लाइबा खान बतौर सितारा निजर आई हैं तो वहीं उनके अपोजिट अली अंसारी को कास्ट किया गया है। कहानी में सितारा बिन मां बाप की बेटी होती हैं जो अपने चाचा चाची के साथ रहती हैं, हर कोई उन पर जुल्म करता है, इल्जाम लगाता है, इस बीच सितारा के जिंदगी में सालार यानी कि अली अंसारी की एंट्री होती है। वैसे तो सालार एक बहुत बड़े बिजनेसमैन का बेटा होता है लेकिन सितारा के घर वो बतौर फोटोग्राफर बनकर आता है। सालार सितारा की दोस्ती अच्छी हो जाती है लेकिन बीच में कुछ ऐसा होता है जिस वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आ जाता है। हालांकि आगे चलकर सालार को सितारा से प्यार हो जाता है और दोनों की शादी भी होती है। इस बीच दोनों की जिंदगी में कई बार अप डाउन होता है लेकिन दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। यह नए जेनरेशन को सीख देने वाली कहानी है,कि कैसे  प्यार और जिम्मेदारी आपको बदल सकती है। आप इस शो को यूट्यूब पर देख सकते हैं।

कभी मैं कभी तुम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial)

पाकिस्तानी ड्रामा कभी मैं कभी तुम साल का सबसे बड़े सुपरहिट ड्रामा है। इस शो को दुनिया भर के लोगों ने पसंद किया, खासकर इंडिया से खूब प्यार मिला। आपको बता दें कि कहानी दो अलग अलग सोच रखने वाले लोगों के इर्द गिरद है, लीड एक्ट्रेस हानिया शर्जीना के किरदार में हैं तो वहीं फहाद मुस्तफा, शो में मुस्तफा का किरदार निभाया है।  शर्जीना की शादी अदील नाम के लड़के से फिक्स रहती है लेकिन हल्दी वाले दिन अदील शादी से इंकार कर देता है जिसके बाद कहानी कुछ ऐसा मोड़ लेती है कि शर्जीना और अदील के छोटे भाई मुस्तफा की शादी हो जाती है। मुस्तफा कोई नौकरी नहीं करता है और बिंदास रहने वाला लड़का है, वहीं दूसरी तरफ शरजीना एक बेहद एंबिशियस लड़की है। कहानी बेहद इंटरेस्टिंग। लोगों को इस शो ने इतना ज्यादा कनेक्ट किया कि इसका आखिरी शो सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। 

यह भी पढ़ें-कौन हैं मोहिनी डे? जिनके तलाक की खबर पर अटकी नजरें, लोगों ने एआर रहमान से भी जोड़ा कनेक्शन

इशक मुर्शिद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ishq murshid (@ishq_murshid.0)

इस शो को जिस जिस ने देखा शो के लीड एक्टर से प्यार हो गया,इस शो का आखिरी एपिसोड भी सिनेमाघरों में जारी किया गया। मुख्य किरदार में बिलाल अब्बास शाहमीर के किरदार में नजर आए तो वहीं दूसरे फिशां शिबरा के रोल में नजर आईं। कहानी बड़ी ही इंटरेस्टिंग है शाहमीर एक बड़े पॉलीटिशन का बेटा होता है वहीं शिबरा एक नॉर्मल सी नौकरी करने वाले की बेटी होती है जिसे पॉलिटिशियन और अमीरों से नफरत होती है। पहली नजर में शाहमीर को शिबरा ने प्यार हो जाता है लेकिन उसे मालूम होता है कि असली पहचान के साथ शिबरा में उसकी एंट्री नामुमकिन है। प्यार पाने के लिए शाहमीर फजल बख्श बनता है जो कि कम पढ़ा लिखा और छोटी मोटी नौकरी करता है। फजल बख्श बन कर वो शिबरा के घर वालों का दिल जीत लेता है और शिबरा को भी उससे प्यार हो जाता है लेकिन क्या होगा जब शिबरा को फजल बख्श की सच्चाई मालूम चलेगी। कहानी बड़ी ही इंटरेस्टिंग है,देखिएगा जरूर

नूरजहां

नूरजहां एक फैमिली ड्रामा है जो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा । पता दें ये कहानी नूरजहां नाम की औरतों के इर्द गिर्द है। नूरजहां 4 बच्चों की मां है जो की बहुत घमंडी है और अपने बेटों को अपने इशारों पर नचाना चाहती है, इस बीच उसके घर में एक ऐसी बहू की एंट्री होती है जो घर की बुनियाद हिलाकर रख देती है, शो में बहू का नाम नूर होता है। सास बहू की शाय मात की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें-Akshay Kumar Movies 2025: इन 5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे खिलाड़ी कुमार, दूसरी वाली का है फैंस को बेसब्री से इंतजार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।