ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान की पर्सनल लाइफ इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है। एआर रहमान ने शादी के 29 साल के बाद पत्नी सायरा बानो से अलग होने का फैसला किया है। फैंस अभी म्यूजिशियन की तलाक की खबरों से बाहर नहीं निकले थे कि एक और तलाक की खबर ने लोगों को चौंका दिया है। जी हां, यहां हम बात करने जा रहे हैं एआर रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे के बारे में। मोहिनी डे ने रहमान के तलाक अनाउंस करने के कुछ ही घंटों में अपने तलाक को भी सोशल मीडिया पर कंफर्म कर दिया है।
एआर रहमान की टीम मेंबर ने भी लिया तलाक
View this post on Instagram
एआर रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी 19 नवंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पति मार्क हार्टसच से शादी खत्म करने की बात कही थी। मोहिनी ने पोस्ट में लिखा था, "डियर फ्रेंड्स, फैमिली, फैंस और फॉलोअर्स, भारी मन के साथ मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। पहले, हमारे दोस्तों और परिवार के लिए यह फैसला हमने आपसी समझ से लिया है। हालांकि, हम अच्छे दोस्त रहेंगे। हम दोनों ने फैसला किया है कि हम दोनों ही लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और ऐसे में आपसी सहमति से अलग होने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।"
इसे भी पढ़ें: शादी के 29 साल बाद पत्नी से अलग हो रहे हैं एआर रहमान, जानें कौन हैं उनकी वाइफ सायरा बानो
मोहिनी डे ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, "भले ही वे दोनों अलग हो रहे हैं, लेकिन प्रोजेक्ट्स में एक-दूसरे की मदद करते रहेंगे। जिसमें मामोही और मोहिनी डे ग्रुप शामिल है।" मोहिनी ने तलाक अनाउंस करते हुए लिखा, "प्लीज इस समय पॉजिटिव रहकर हमारे फैसले की इज्जत करें और प्राइवेसी की इज्जत करें। अगर आप जज नहीं करेंगे, तो हमें पसंद आएगा।"
कौन हैं मोहिनी डे?
View this post on Instagram
मोहिनी डे 29 साल की हैं और कलकत्ता की मोस्ट पॉपुलर गिटारिस्ट हैं। मोहिनी डे को गान बांग्ला एस 'विंड ऑफ चेंज' में अपनी पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद से लगातार मोहिनी अपने टैलेंट से लोगों के बीच छाई हुई हैं।
मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ दुनियाभर में 40 से ज्यादा शोज में भी परफॉर्म किया है। साल 2023 में मोहिनी ने अपना पहला एल्बम फ्री स्पिरिट रिलीज किया था, जिसमें उनके म्यूजिकल स्टाइल ने फैंस की खूब तारीफें बटोरी थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहिनी डे और एआर रहमान के बीच साल 2013 से कामकाजी संबंध हैं, जो साल 2013 में पहली बार कोक स्टूडियो सीजन 3 में साथ काम करने से शुरू हुए थे।
इसे भी पढ़ें: Urmila Matondkar शादी के 8 साल बाद होने जा रही हैं पति से अलग? तलाक के लिए कोर्ट में दी अर्जी
मोहिनी डे के तलाक के बाद लोगों ने जोड़ा एआर रहमान से कनेक्शन
एआर रहमान के तलाक अनाउंसमेंट के कुछ ही घंटों के बाद मोहिनी डे ने भी पति संग सेपरेशन अनाउंस कर किया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। मोहिनी डे के तलाक अनाउंस करने के बाद इंटरनेट पर कई तरह से एआर रहमान और उनकी टीम मेंबर के तलाक को लिंक किया जा रहा है।
शादी के 29 साल बाद पत्नी से अलग हुए एआर रहमान
एआर रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने तलाक की खबर को ऑफिशियल किया था। एआर रहमान ने पोस्ट में लिखा था, "हमें उम्मीद थी कि हम ग्रैंड थर्टी तक पहुंचेंगे, लेकिन सभी चीजें, ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। टूटे दिलों के बोझ से ईश्वर का सिंहासन भी शायद हिल सकता है। फिर भी, हम इस बिखराव में अर्थ की तलाश करते हैं। हालांकि, यह टुकड़े शायद वापस नहीं जुड़ सकते हैं। हम नाजुक अध्याय से गुजर रहे हैं, ऐसे में हमारे दोस्तों की काइंडनेस और प्राइवेसी की इज्जत करने के लिए शुक्रिया।"
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram (@Mohini Dey and @arrahman)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों