ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान ने अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में पहचान हासिल की है। लेकिन, आज हम यहां उनकी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं। म्यूजिशियन एआर रहमान की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है। एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से शादी के 29 साल बाद अलग हो रहे हैं। म्यूजिशियन ने पत्नी से तलाक की बात सोशल मीडिया पर भी बताई है।
एआर रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, "हमें उम्मीद थी कि हम ग्रैंड थर्टी पर पहुंचे, लेकिन सभी चीजें, ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे दिलों के बोझ से कांप सकता है। फिर भी, हम इस बिखराव में अर्थ तलाशते हैं, हालांकि टुकड़े शायद अपनी जगह वापस नहीं पा सकते। हम नाजुक अध्याय से गुजर रहे हैं, ऐसे में हमारे दोस्तों को इस दयालुपन और प्राइवेसी की इज्जत करने के लिए शुक्रिया।"
एआर रहमान की पत्नी ने भी तलाक का किया ऐलान
“We had hoped to reach the grand thirty, but all things, it seems, carry an unseen end. Even the throne of God might tremble at the weight of broken hearts. Yet, in this shattering, we seek meaning, though the pieces may not find their place again. To our friends, thank you for…
— A.R.Rahman (@arrahman) November 19, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सायरा बानो ने प्रेस रिलीज जारी करके तलाक का ऐलान किया है। सायरा बानो की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है, "शादी के कई सालों के बाद श्रीमती सायरा ने अपने पति श्री एआर रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है...।"
कौन हैं एआर रहमान की पत्नी?
ऑस्कर जीतने वाले मोस्ट टैलेंटेड म्यूजिशियन्स में शुमार एआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है। सायरा बानो गुजरात के कच्छ से ताल्लुक रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा बानो एक अपर मिडिल क्लास से आती हैं। लेकिन, उन्होंने अपनी जिंदगी में सोशल और रिलीजियस वर्क पर फोकस किया है। बता दें, दुनियाभर में पहचाने जाने वाले म्यूजिशियन एआर रहमान से शादी करने के बाद भी सायरा बानो ने अपनी लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद किया है।
इसे भी पढ़ें: होटल का बिल चुकाने के लिए आखिर क्यों बेचना पड़ा था विक्रांत मैसी को अपना फोन? जानें वजह
1995 में हुई थी एआर रहमान और सायरा बानो की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान और सायरा बानो की साल 1995 में शादी हुई थी। एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी अरेंज मैरिज थी, जिसे उनकी मां ने तय किया था। एआर रहमान का कहना था कि सिंगर की मां और बहन ने सायरा को पहली बार चेन्नई की सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर देखा था। उनकी मां सायरा या उनके परिवार को पहले से नहीं जानती थीं, लेकिन दरगाह पर देखने के बाद वह सायरा के घर चली गईं और वहां रिश्ते की बात कर ली।
इसे भी पढ़ें: हर टेक से पहले मनोज बाजपेयी क्यों लगाते थे वोडका का शॉट? सब लोग समझते थे शराबी
एआर रहमान का वर्कफ्रंट
आज दुनियाभर में अपने म्यूजिक के लिए मशहूर एआर रहमान को पहला ब्रेक साल 1992 में फिल्म 'रोजा' से मिला था। इस फिल्म के हिट होने के बाद एआर रहमान को कमाल के साउंडट्रैक की वजह से नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। एआर रहमान ने अपने करियर में कई हिट गाने और म्यूजिक दिए हैं, जिसमें शाहरुख खान की दिल से फिल्म का 'छैंया छैंया', तमाशा फिल्म का 'तुम साथ हो', रंग दे बसंती का 'रूबारू', दिल्ली 6 का 'अर्जियां', रॉकस्टार का 'तुम हो', गुरु का 'हैरत-ए-आशिकी', ताल का 'कहीं आग लगे', स्वदेश का 'यूं ही चला चल', हाइवे का 'पटाखा गुड़ी', आई का 'तू चले' शामिल है। बता दें, स्लमडॉग मिलिनेयर के 'जय हो' के लिए एआर रहमान को ऑस्कर मिला था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों