शाहरुख नहीं आमिर खान निभाने वाले थे फिल्म 'डर' में विलेन का किरदार, इस वजह से नहीं बन पाई थी बात

फिल्म 'डर' में शाहरुख खान का निभाया विलेन का रोल आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। शाहरुख ने जिस तरह उस रोल को प्ले किया, ऐसा लगा मानो वह रोल उनके अलावा कोई और प्ले ही नहीं कर सकता था। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह रोल पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था।
image

शाहरुख खान ने फिल्म डर में एक जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभाई थी। उनका किरदार फिल्म में नेगेटिव था। लेकिन, जिस तरह से उन्होंने इस रोल को प्ले किया था, वह आइकॉनिक बन गया था। उनका डायलॉग, आई ल यू...क.क..क...क किरन...आज भी अक्सर उन्हें मिमिक करते हुए लोग बोला करते हैं। यूं तो इस फिल्म में जूही चावला और सनी देओल लीड रोल में थे। लेकिन, फिल्म में सारी लाइमलाइट शाहरुख खान के हिस्से आई थी। यह बात सनी देओल को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और इसके चलते उन्होंने यश चोपड़ा से बहस भी की थी। किंग खान ने जिस तरह इस रोल को प्ले किया, फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक सभी को यही लगा कि यह रोल उनके लिए ही बना है और उनके अलावा, इस रोल को कोई और नहीं निभा सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शाहरुख इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। उनके पहले यह रोल, आमिर खान को ऑफर हुआ था लेकिन एक खास वजह के चलते, आमिर ने यह रोल रिजेक्ट कर दिया था।

शाहरुख की जगह आमिर खान निभाने वाले थे फिल्म 'डर' में विलेन का किरदार

srk role in movie darr
यशराज की फिल्म डर में नेगेटिव रोल के लिए, शाहरुख खान नहीं, बल्कि आमिर मेकर्स की पहली पसंद थे। आमिर भी इस फिल्म को करना चाहते थे और उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी। लेकिन, आमिर की एक शर्त की वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। एक इंटरव्यू के दौरान, आमिर ने बताया था कि उनकी एक पॉलिसी है कि अगर फिल्म में एक से ज्यादा हीरो हैं, तो वह डायरेक्टर से ज्वॉइंट नरेशन करने के लिए कहते हैं। इस फिल्म के लिए भी वह यही चाहते थे कि यश चोपड़ा, उन्हें और शाहरुख को साथ में नरेशन दें। लेकिन, उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद, आमिर ने फिल्म से दूरी बना ली और यह रोल शाहरुख की झोली में जा गिरा। बता दें कि बाद में सनी देओल को इस बात से दिक्कत हुई थी कि फिल्म में उन्हें शाहरुख से कम स्क्रीन टाइम और अहमियत मिली और सारी लाइमलाइट शाहरुख के हिस्से में आई। इसे लेकर, दोनों एक्टर के बीच सालों तक विवाद भी रहा और सनी देओल ने उसके बाद यश चोपड़ा के साथ काम करने से भी मना कर दिया था।

आमिर के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड थीं जूही चावला

srk and juhi chawla films
जूही ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म में विलेन के रोल में आमिर खान को कास्ट किया जा रहा है, यह सनुकर वह काफी खुश थीं क्योंकि आमिर के साथ ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, ऐसे में वह उनके साथ काफी कम्फर्टेबल थीं। लेकिन, बाद में उन्हें पता चला कि यह रोल आमिर नहीं करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राजबॉलीवुड के गलियारों का यह दिलचस्प किस्सा आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP