Veer-Zara released in theaters: आज शाहरुख खान की फिल्म वीर-जारा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है। 90 और 2000 के दशक की कई फिल्में हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में ताजा है और जब भी कभी टेलीविजन पर आती हैं, तो अक्सर हम उन्हें देख ही लेते हैं या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इन मूवीज को लोग देखना पसंद करते हैं। लेकिन, आजकल इन मूवीज को देखने का लुत्फ आप थियेटर्स में भी उठा सकते हैं। पिछले काफी वक्त से 90 और 2000 के दशक की पुरानी फिल्में थियेटर्स में दस्तक दे रही हैं। साल 2022 में शाहरुख खान के बर्थडे पर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' कुछ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी। उस वक्त इस फिल्म के लगभग सभी शोज हाउसफुल गए थे। इस फिल्म का दोबारा रिलीज होना उस वक्त काफी आइकॉनिक माना जा रहा था क्योंकि अमूमन ऐसा होता नहीं है। लेकिन, अब पुरानी फिल्मों का दोबारा रिलीज होना एक ट्रेंड बन गया है और पिछले कुछ वक्त में कई पुरानी फिल्म बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी हैं और आगे भी कई फिल्में दोबारा आने वाली हैं। चलिए जरा इस ट्रेंड को समझने की कोशिश करते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म 'वीर-जारा' से पहले भी दोबारा रिलीज हुई हैं कई पुरानी फिल्में
शाहरुख खान-प्रीति जिंटा की रोमांटिक फिल्म वीर-जारा आज दोबारा रिलीज हो रही है। इसे लेकर ऑडियन्स में जबरदस्त क्रेज है। यह क्रेज सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है। इससे पहले, 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'चांदनी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे','मोहब्बते','ये जवानी है दीवानी','रहना है तेरे दिल में', 'शोले', 'चक दे इंडिया' और 'बाजीगर' दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। इन सभी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके अलावा,'परदेस','ताल' और 'तेजाब' भी सितंबर में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं।
आखिर क्यों बढ़ रहा है पुरानी फिल्मों के दोबारा रिलीज होने का चलन?
साल 2023 से पुरानी फिल्मों के रिलीज होने का चलन बढ़ता जा रहा है। खासकर, इस साल कई फिल्में दोबारा रिलीज हुई हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह नई फिल्मों का कुछ खास कमाल न कर पाना है। अगर बात पिछले 1-2 साल की करें, तो शायद कुछ चुनिंदा की नई फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर पाई हैं और ऑडियन्स का दिल भी जीत पाई हैं। अगर हाल-फिलहाल की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया भी है, तो भी वह फिल्म फैंस के दिलों में घर नहीं कर पाई है। वहीं, अगर बात 90 और 2000 के दशक की फिल्मों की करें, तो इन फिल्मों को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। मेकर्स भी नॉस्टैल्जिया से सफलता के इस फॉर्मूले को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-जब एक सीन को फिल्माने के लिए शाहरुख खान ने जोखिम में डाली थी अपनी जान
दोबारा रिलीज होने पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं फिल्में
90 के दशक की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने दोबारा रिलीज होने पर अच्छा बिजनेस किया। इन फिल्मों के शोज हाउसफुल भी रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि इन फिल्मों के टिकट सस्ते होते हैं और यह भी ऑडियन्स के थियेटर तक खिचे चले आने की एक वजह है। इसके अलावा, थियेटर्स में साफ दिखता है कि लोग सिर्फ उन फिल्मों को देखने नहीं आए हैं, बल्कि उनके साथ जुड़े अपनी जिंदगी के एक हिस्से को महसूस करने आए हैं। फिल्मों के बीच में ऑडियन्स की हूटिंग, आइकॉनिक सीन्स पर रिएक्शन ये साफ दिखाते हैं। यकीन मानिए मैंने खुद इस फील को महसूस किया है।
यह भी पढ़ें-Shahrukh Khan Movie: वीर-जारा में शाहरुख खान की एक्टिंग देखकर क्यों इमोशनल हो गए थे यश चोपड़ा?
आपको 90 और 2000 के दशक की कौन-सी फिल्म सबसे अच्छी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों