ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें नॉवेल बेस्ड ये 5 कोरियन ड्रामा

Novel Based Korean Drama: अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नॉवेल बेस्ड हिंदी भाषा में कोरियन ड्रामा देखना चाहती हैं तो इन कोरियन मूवीज को देख सकती हैं।

 
korean drama in hindi

Korean Drama: स्किवड गेम के सक्सेसफुल होने के बाद भारतीय दर्शकों के बीच कोरियन ड्रामा दिन-प्रतिदिन कॉफी पॉपुलर होता जा रहा है। ऐसे में आजकल कोरियन ड्रामा का क्रेज काफी बढ़ गया है। यही कारण है कि कोरियन ड्रेसिंग सेंस से लेकर खाने तक , सभी कुछ चारों तरफ ट्रेंड कर रहा है। अगर आप नॉवेल बेस्ड कोरियन ड्रामा देखना चाहती हैं लेकिन कोरियाई लैग्वेंज की वजह से परेशान हो रही हैं तो आपको बता दें अब आप इन्हें हिंदी भाषा में भी देख सकती हैं। आज हम कुछ ऐसे नॉवेल बेस्ड कोरियन ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। चलिए जानते हैं वे कोरियन ड्रामा कौन से हैं।

व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम (What’s Wrong with Secretary Kim)

What’s Wrong with Secretary Kim

'व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम' एक कोरियाई नॉवेल ड्रामा है। इस सीरीज में कोरियाई एक्टर सेओ-जून को ली यंग जून के किरदार में दिखाया गया है, जो एक कंपनी का डायरेक्टर है। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे किम मि-सो के रिजाइन देने के बाद से पूरा ऑफिस अस्त-व्यस्त हो जाता है।

द रेड स्लीव (The Red Sleeve)

The Red Sleeve

'द रेड स्लीव' की स्टोरी में ली जून-हो यी सीन ओख राजकुमार है जो पिता की मृत्यु के बाद में राजा योनजो बन जाता है। कुछ समय के बाद उस राजा की मुलाकात एक दरबारी महिला से हो जाती है जो अपने जीवन को बड़े ही शांत तरीके से जीना पसंद करती है। अगर आप लव स्टोरी देखना पसंद करती हैं तो यह फिल्म आपके लिए बेस्ट है।

सुंगक्यंवान स्कैंडल (Sungkyunkwan Scandal)

Sungkyunkwan Scandal

साल 2010 में आई 'सुंगक्यंकवान स्कैंडल' जंग यूनग्वाल के उपन्यास पर आधारित है। इस मूवी में पार्क मिन यंग ने एक युवा महिला का किरदार निभाया है जो अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए पुरूष होने का नाटक करती हैं। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

मून एम्ब्रेसिंग द सन (Moon Embracing the Sun)

'मून एम्ब्रेसिंग द सन' हिस्टोरिकल ड्रामा में से एक है। इस फिल्म में हैजिस शैली को दुनिया के मैप पर लाने की कहानी को दिखाया गया है।

लव इन द मूनलाइट (Love in the Moonlight)

Love in the Moonlight

पार्क बो-गम और किम यू-जंग की 'लव इन द मूनलाइट' साल 2010 में रिलीज हुई एक फेमस ड्रामा है। इस मूवी की कहानी एक राजकुमार और एक ट्रांसजेंडर के बीच को बताती है। (शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए सोनम कपूर ने दिया था ऑडिशन)

हर प्राइवेट लाइफ (Her Private Life)

her private life

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'Her Private Life'किम सुंग-योन के उपन्यास पर बेस्ड है। अगर आप सस्पेंस मूवी देखना पसंद करते हैं तो यह कोरियाई ड्रामा आपको बेहद पसंद आने वाली है।

इसे भी पढ़ें- 'DDLJ' की शूटिंग के बीच क्यों हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे शाहरुख खान?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- IMBD

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP