इस वीक ओटीटी पर देखें दोस्ती पर बेस्ड ये खास फिल्में

दोस्ती पर बनी इन खास फिल्मों को आप हिंदी में देख सकते हैं। इन फिल्मों से आपको सच्ची दोस्ती के बारे में पता चलेगा।

must watch bollywood films on friendship

हर वीक ओटीटी पर कुछ ना कुछ धमाकेदार कंटेंट रिलीज होता रहता है। अगर आपको भी ओटीटी पर कुछ खास फिल्मों की तलाश हैं तो हम आपको बताएंगे कि किन सीरीज और फिल्मों को आप ओटीटी पर देख सकती हैं। खासकर दोस्ती पर बेस्ड फिल्में जिसमें आपको जबरदस्त मस्ती देखने को मिलने वाला है। इन फिल्मों को आप चाहे तो ओटीटी पर देखें सकते हैं।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा तीन दोस्ती पर बनी इस खास फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि बैचलर ट्रिप के दौरान दोस्त कैसे अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं।

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

kh re releases

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की अब तक की सबसे धमाकेदार फिल्म कुछ कुछ होता है अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखा है तो इसे एक बार जरूर देखें। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में आपको दोस्तो के बीच का प्यार देखने को मिलने वाला है।

काई पो छे (Kai Po Che)

सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों को देखना लोग अब भी पसंद करते हैं। फिल्म काई पो छे में 3 दोस्तों की कहानी दिखाई गई हैं। जिनकी सोच भले अलग होती है लेकिन काम करने का तरीका एक जैसा होता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -Kuch Kuch Hota Hai के 25 साल होने जा रहे हैं पूरे, जानें फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से

दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म दिल चाहता है अगर आपने नहीं देखा है तो इस फिल्म को आप एक बार जरूर देखें। इस फिल्म में 3 दोस्तों की कहानी दिखाई गई हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान एक साथ नजर आए थे।

शोले (Sholay)

जय वीरू की दोस्ती पर बनी यह सालों पुरानी फिल्म में दिखाया गया है कि एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए कुछ भी कर सकता है। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -Shah Rukh Khan की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहती थीं Gauri Khan? जानें दिलचस्प किस्सा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP