herzindagi
kuch kuch hota hai interesting facts

Kuch Kuch Hota Hai के 25 साल होने जा रहे हैं पूरे, जानें फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से

शाहरुख खान- काजोल की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की रिलीज को 16 अक्टूबर को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त काजोल की याद्दाश्त चली गई थी?
Editorial
Updated:- 2023-10-13, 19:36 IST

'कुछ-कुछ होता है राहुल...तुम नहीं समझोगे....' उफ्फ...आज भले ही ये डायलॉग हमें थोड़ा फिल्मी और चीजी लगे, लेकिन यह डायलॉग एक वक्त पर हर किसी की जुबां पर था और आज भी लोगों के जेहन में यह डायलॉग और फिल्म दोनों की ताजा हैं। जी हां, आप समझ ही गए होंगे कि बात फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की हो रही है। शाहरुख खान- काजोल की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की रिलीज को 16 अक्टूबर को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। फिल्म में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज हो, शाहरुख-टीना और अंजलि के बीच का लव ट्राइंगल हो या फिर फिल्म के गाने! सच तो यह है कि इस फिल्म से जुड़ी न जाने कितनी बातों ने सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म रिलीज के 25 साल पूरे होने पर इसे कई जगह दोबारा रिलीज किया जा रहा है। वहीं, फिल्म के एक गाने का नया वर्जन भी आ रहा है। चलिए इसी बीच आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

फिल्म की एक्चुअल बिगिनिंग हुई थी चेंज

kuch kuch hota hai song recreate

करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह  'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत में रानी मुखर्जी की गोद भराई का सीक्वेंस दिखाना चाहते थे। असल में करण रानी की आंखों में वह परेशानी और उलझन दिखाना चाहते थे क्योंकि फिल्म के प्लॉट के हिसाब से रानी को पता था कि डिलीवरी के वक्त वह बच नहीं पाएंगी। लेकिन आदित्य चोपड़ा को लगा कि फिल्म इस तरह से शुरु होते हुए अच्छी नहीं लगेगी और इसलिए फिल्म की शुरुआत को बदल दिया गया था।

फिल्म की शूटिंग के वक्त चली गई थी काजोल की याद्दाश्त

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

इस किस्से का जिक्र काजोल और शाहरुख खान कई इंटरव्यू के दौरान कर चुके हैं। फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान काजोल साइकिल से गिर गई थीं और कुछ देर के लिए उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा था। इस दौरान, शाहरुख ने उनके साथ काफी मजाक भी किया था। जब काजोल की अजय से बात करवाई गई थी, तो उन्हें सब कुछ याद आया था।

राहुल-अंजलि का दोबारा मिलना ऐसे हुआ था तय

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

अगर आपको याद हो तो जब राहुल और अंजलि दोबारा मिलते हैं, उस वक्त बैकग्राउंड में एक गाना होता है और राहुल यानी की शाहरुख-काजोल को देखकर बस इतना कहते हैं...साड़ी....। असल में यहां पर एक बड़ा डायलॉग सीक्वेंस था लेकिन शाहरुख और काजोल उसे याद नहीं कर पा रहे थे, इसलिए इसे छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहती थीं Gauri Khan? जानें दिलचस्प किस्सा

शाहरुख खान ने निभाया था अपना वादा

शाहरुख खान ने करण जौहर को यह फिल्म बनाने के लिए मोटिवेट किया था और यह भी वादा किया था कि अगर वह फिल्म बनाते हैं तो शाहरुख उसमें लीड रोल निभाएंगे और शाहरुख ने अपना वादा पूरा किया।

यह भी पढ़ें- Kuch Kuch Hota Hai के आइकॉनिक गाने का आएगा 2.0 वर्जन, जानें इससे पहले रीमेक गानों पर फैंस ने कैसे किया रिएक्ट? 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।