herzindagi
fans reaction on bollywood song remakes

Kuch Kuch Hota Hai के आइकॉनिक गाने का आएगा 2.0 वर्जन, जानें इससे पहले रीमेक गानों पर फैंस ने कैसे किया रिएक्ट?

बॉलीवुड में ज्यादातर गानों के रीमिक्स को फैंस से खास प्यार नहीं मिला है। Kuch Kuch Hota Hai के आइकॉनिक गाने का रीमेक अनाउंस होने के बाद एक बार फिर इस बात पर बहस शुरू हो गई है।
Editorial
Updated:- 2023-10-12, 14:10 IST

Kuch Kuch Hota Hai की गिनती हिन्दी की कल्ट फिल्मों में की जाती है। बेशक फिल्म के कॉन्सेप्ट से आज के वक्त में कुछ लोग इत्तेफाक नहीं रखते हैं, लेकिन इससे फिल्म को पॉपुलरिटी बिल्कुल कम नहीं होती है। फिल्म को रिलीज हुए 16 अक्टूबर को 25 साल होने वाले हैं और इस मौके पर धर्मा प्रोडक्शन में मुंबई के एक थियेटर्स में फिल्म के कुछ शोज रखे थे, जो बस कुछ ही मिनटों में हाउसफुल हो गए। इससे पता चलता है कि फिल्म को लेकर दीवानगी आज भी बनी हुई है। इस मौके पर करन जौहर ने फिल्म के आइकॉनिक सॉन्ग 'तुझे याद न मेरी आई' का रीमिक्स अनाउंस किया। रीमिक्स के लिरिक्स 'जानी' ने लिखे हैं और आवाज 'बीप्राक' देंगे।

बीप्राक ने भी सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर किया और फैंस ने उन्हें रीमिक्स को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस का कहना था कि पुराने अच्छे गानों को रीमिक्स के नाम पर खराब न किया जाए। हालांकि, 'पुराना अगर गोल्ड था तो नया डायमंड होगा'...ऐसा कहकर बीप्राक ने ट्रोलर्स को जवाब दिया। लेकिन क्या वाकई आज तक जिन गानों का रीमिक्स बना है, वो डायमंड थे? चलिए नजर डालते हैं कि बॉलीवुड गानों के रीमिक्स पर अब तक फैंस ने कैसे रिएक्ट किया है।

'याद पिया की आने लगी' सॉन्ग का रीमेक

yaad pya ke aane lag song

फाल्गुनी पाठक का यह आइकॉनिक सॉन्ग 90 के दशक में पैदा हुए हर बच्चे को जरूर याद होगा। लगभग हर लड़की ने उस वक्त इसके स्टेप्स भी कॉपी करने की कोशिश भी जरूर की होगी। इस गाने का रीमिक्स भी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था और इसे गाने को काफी ट्रोलिंग झेलने को मिली थी। खासकर, दिव्या नेहा कक्कड़ को इस गाने को गाने और दिव्या कुमार को गाने में उनकी एक्टिंग के लिए बहुत ट्रोल किया गया था। हालांकि, इस  गाने को यू ट्यूब पर काफी अच्छे व्यूज मिले थे। 

'टिप टिप बरसा पानी' सॉन्ग का रीमेक

रवीना टंडन के इस आइकॉनिक गाने को फिल्म सूर्यवंशी में रिक्रिएट किया गया था। इस गाने में कैटरीना डांस करती हुई नजर आई थीं लेकिन जब फैंस ने इसकी तुलना ओरजिनल गाने से की, तो इसे सिरे से नकार दिया।

'एक दो तीन' सॉन्ग का रीमेक

माधुरी दीक्षित का यह आइकॉनिक गाना भला किसी याद नहीं होगा। फिल्म बागी-2 में इस गाने का रीमिक्स किया गया था और जैकलीन, माधुरी दीक्षित की जगह गाने में अपने डांसिग मूव्स दिखाती हुई नजर आई थीं लेकिन यह गाना भी फैंस को पसंद नहीं आया था।

यह भी पढ़ें- करण पटेल से पहले ये टीवी एक्टर्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, कुछ ने कमाया नाम तो कुछ रहे फ्लॉप

'मैं निकला गड्डी लेके' गाने का रीमेक

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

हाल ही में गदर-2 फिल्म रिलीज हुई और इसे फैंस से भरपूर प्यार मिला। फिल्म में ओरिजनल मूवी के दो गानों मैं निकला गड्डी लेके और उड जा काले कावा का रीमेक किया गया और दोनों ही गाने ऑडियन्स को खूब पसंद आए। इन गानों से ओरिजनल फ्लेवर को हटाया नहीं गया था और यही कारण था कि ये दोनों गाने बहुत हिट हुए। लोगों ने तो यहां तक कहा कि ओरिजनल गानों को बिना खराब किए किस तरह उनका रीमेक बनाया जा सकता है, ये इन गानों से सीखना चाहिए।

खैर, अब देखना होगा की 'कुछ-कुछ होता है' के गाने का रीमेक हिट रहता है या फिर फ्लॉप।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत इस गाने से करना चाहते थे करण जौहर, किसके कहने पर बदला था फैसला?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।