herzindagi
karan patel bollywood move

करण पटेल से पहले ये टीवी एक्टर्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, कुछ ने कमाया नाम तो कुछ रहे फ्लॉप

करण पटेल से पहले टेलीविजन के कई अभिनेता बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। इनमें से कुछ जहां फ्लॉप रहे, वहीं कुछ ने कई हिट फिल्में देकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया।
Editorial
Updated:- 2023-10-10, 12:56 IST

टीवी एक्टर करण पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डरन छू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। करण टीवी का जाना-माना चेहरा हैं लेकिन बॉलीवुड में उनकी किस्मत उनकी आने वाली फिल्म तय करेगी। वैसे, करण से पहले भी कई टीवी सितारे, बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। इनमें से कुछ जहां फ्लॉप रहे, वहीं कुछ ने कई हिट फिल्में दीं। आइए आपको बताते हैं टीवी के उन एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने करण से पहले बॉलीवुड में कदम रखा।

बरुन सोबती

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Barun Sobti (@barunsobti_says)

बरुन सोबती टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं। हाल ही में आई कुछ वेब सीरीज में भी उनके काम की काफी तारीफ हुई है। बरुन ने सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अरनव सिंह रायजादा का किरदार निभाया था। उनके इस रोल को ऑडियन्स ने भरपूर प्यार दिया था। इस सीरियल को बीच में छोडकर, उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। 2014  में उन्होंने मैं और मिस्टर राइट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी इस फिल्म को ऑडियन्स ने सिरे से नकार दिया। इसके बाद वह किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं बने। हालांकि, वेब सीरीज में उनके काम को बहुत सराहना मिली।

सुशांत सिंह राजपूत

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन जब भी टीवी से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर्स का नाम लिया जाएगा, उनमें सुशांत का नाम जरूर आएगा। सुशांत ने सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाया था। इस सीरियल से एग्जिट लेकर उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और कई हिट फिल्में दीं। केदारनाथ, एम.एस. धोनी, काय पो छे और छिछोरे समेत कई फिल्मों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

More For You

गुरमीत चौधरी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

गुरमीत चौधरी ने टेलीविजन पर राम बनकर सबका दिल जीता। उन्होंने भी टीवी से फिल्मों का रुख किया और कई फिल्मों में नजर आए। हालांकि, गुरमीत का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन वह लगातार फिल्मी परदे पर एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं, विदेश में भी इन टीवी सीरियल को देखना करते हैं पसंद

करण कुंद्रा

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

टेलीविजन के हैंडसम हंक करण कुंद्रा भी फिल्मों का रुख कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में अर्जुन का किरदार निभाया है। फिल्म को और फिल्म में उनके रोल को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। करण, डेली सोप, रियलिटी शो और वेब सीरीज में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। फिल्मों में उनकी पारी कैसी रहती है, यह जानने के लिए अभी कुछ वक्त इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे से लेकर करण कुंद्रा तक, सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं ये सितारे

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।