Shahrukh Khan Struggle: बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर बहुतसी बातें चुपी हैं। फिर चाहे प्रियंका चोपड़ा हो या शाहरुख खान, सभी स्टार्स ने अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव और भेदभाव का सामना किया है। पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर एक पत्रकार का बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि 90 के दशक में बॉलीवुड के किंग खान को लोग गालियां देते थे।
90 के दशक में शाहरुख को गालियां देते थे लोग
View this post on Instagram
- BollyBlindsNGossip नाम के एक पेज ने 3 दिन पहले रेडीट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक पत्रकार बॉलीवुड और शाहरुख खान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
- वो कहते हैं, "90 के दशक में शाहरुख खान से पूरा बॉलीवुड नफरत करता था। कोई ऐसी बॉलीवुड पार्टी नहीं होती थी, जिसके अंत में शाहरुख खान को गाली ना दी जाए।"
- उन्होंने बताया कि उस समय बॉलीवुड के बड़े एक्टर शाहरुख खान से बहुत जलते थे और यही वजह है कि उन्हें हमेशा पुल डाउन करने की कोशिश की जाती थी।
शाहरुख खान की स्ट्रगल लाइफ
View this post on Instagram
- शाहरुख खान खुद कई दफा इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि शुरुआती समय उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यूमें कहा था कि मुझे काम मांगने पर कहा जाता था कि तुम्हारी हाइट छोटी है, नाक खराब है, तेज बोलते हो, तुम्हारा रंग सांवला है और तुम हीरो नहीं बन सकोगे। उस समय शाहरुख खान को सनी देओल जैसे स्टार्स की तरह बनने के लिए कहा जाता।
- हालांकि, शाहरुख खान ने हमेशा अपना मकसद पूरा करने की और आज वो पूरी दुनिया में खास जगह रखते हैं। शाहरुख खान की जवान फिल्म को भी इन दिनों खूब प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड ने घेर लिया गया था और इसलिए वह नई शुरुआत के लिए अमेरिका चली गई थीं।
इसे भी पढ़ेंःशाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों