ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोजाना कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ मजे में देख सकते हैं। इस फिल्म में एनिमेटेड फिल्म से लेकर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली डेब्यू फिल्म भी शामिल है। अगर आप इस वीकेंड घर पर रहकर परिवार के साथ बेहतरीन समय व्यतीत करना चाहते हैं तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों और सीरीज को देखना न भूलें। चलिए बताते हैं कि इस हफ्ते की छुट्टियों में आपका मनोरंजन करने के लिए कौन सी फिल्में और सीरीज तैयार है।
'गैंग्स ऑफ गोदावरी' (Gangs Of Godawari)
View this post on Instagram
फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' में विश्व सेन,अंजलि, नेहा शेट्टी, नासर, पी.साई कुमार जैसे कई बड़े कलाकार अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म कृष्ण चैतन्य द्वारा निर्देशित की गई है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गांव की प्रचलित कहानियों पर बनीं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त धमाका
'महाराज'(Maharaj)
View this post on Instagram
आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म 'महाराज' में पहली बार अपनी एक्टिंग का करतब दिखा रहे हैं। इस फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे जैसे कई कलाकार ने काम किया है। अगर बात करें इस फिल्म की कहानी कि तो वह 1862 के एक महाराजा पर लगे मानहानि मामले पर आधारित है। फिल्म में एक जर्नलिस्ट और ताकतवर व्यक्ति के बीच के कोल्ड वार को दिखाया गया है। इस आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'अल्ट्रामैन: राइजिंग'(Ultra: Rising)
View this post on Instagram
अगर आप एनिमेटेड सीरीज देखने के शौकीन है तो यह आपके पसंदीदा लिस्ट में शामिल हो सकती है। 'अल्ट्रामैन: राइजिंग' फिल्म में गेडे वतनबे, टैमलिन टोमिता, कीन यंग ने अपनी आवाज दी है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं।
'लव की अरेंज मैरिज'(Luv Ki Arrange Marriage)
View this post on Instagram
रोमांटिक और कॉमेडी के तड़के से भरपूर 'लव की आरेंज मैरिज' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म में राजपाल यादव, अन्नू कपूर और सुप्रिया पाठक कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
'सिस्टरहुड'(Sisterhood)
View this post on Instagram
'सिस्टरहुड' सीरीज में अन्वेशा विज, नित्या माथुर, निधि भानुशाली और भाग्यश्री लिमये ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज की कहानी स्कूल की चार लड़कियों के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। इसे आप अमेजन पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पंचायत के सचिव जी के हैं दीवाने, तो जरूर देखें इनकी ये धमाकेदार वेबसीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram, Imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों