herzindagi
Junaid Khan Debut Movie

Maharaj Controversy: विवादों में फंसी आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म महाराज, रोक लगाने पर बढ़ी मांग

Junaid Khan Debut Film Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज को 14 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही ये मूवी विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। जानिए क्या है पूरा मामला।
Editorial
Updated:- 2024-06-13, 13:41 IST

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी अभिनय करियर में अपना डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म 'महाराज' है, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 जून को रिलीज होने होने वाली है। बता दें, फिल्म निर्माताओं के तरफ से कुछ दिनों पहले ही जुनैद और जयदीप अहलावत के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया गया था। हालांकि, इस फिल्म का अभी तक कोई टीजर या ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। 

फिल्म महाराज की रिलीज को एक दिन बाकी है और इससे पहले ही यह सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। हाल ही में, हिंदू समूदायों की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि इसमें साधुओं को गलत तरह से दिखाया गया है। इसके लिए बजरंग दल ने भी फिल्म पर रोक लगाने की बात कही है। आइए इस बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं। 

विवादों में क्यों घिरी जुनैद की फिल्म महाराज

maharaj film controversy

जानकारी के लिए बता दें कि जुनैद खान की डेब्यू मूवी रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल, पीपिंगमून की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस फिल्म में साधुओं और धार्मिक नेता की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है और बजरंग दल ने इसको लेकर आपत्ति जाहिर की है। साथ ही, इस हिंदू समूदाय ने मेकर्स को एक लेटर भी लिखकर भेजा है, जिसे रिलीज से पहले उनके लिए एक स्क्रीनिंग रखने की मांग की है। हालांकि, मेकर्स ने स्क्रीनिंग के अनुरोध वाले पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। 

इसे भी पढ़ें- आमिर खान ने बचपन के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल किस्सा

क्या है फिल्म महाराज की स्टोरी?

बता दें कि 'महाराज' एक पीरियड फिल्म है, जो 19वीं सदी में ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में चले मुकदमे की कहानी दिखाती है। इस मूवी में जुनैद एक पत्रकार के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा, फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ, शालिनी पांडे समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें- आमिर खान के बेटे जुनैद का ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

More For You

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।