सुपरस्टार आमिर खान के लाडले जुनैद खान की पहली डेब्यू फिल्म रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म से पहले उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरें में आमिर के बेटे को पहचान पाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। जी हां, आमिर खान के बेटे ने 26 किलो वजन घटाकर सभी को चौका दिया है।
26 किलो वजन घटा चुके हैं आमिर खान के बेटे
आमिर खान के बेटे व एक्टर जुनैद खान अपनी अपकमिंग फिल्म महाराज को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए एक्टर ने जबरदस्त का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए करीब 2 साल में 26 किलो वजन कम किया है।
जुनैद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल
फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो इसके लिए एक्टर ने काफी ज्यादा मेहनत की हैं। एक्टर की फिल्म रिलीज से पहले एक्टर की पहले की और अब की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें-आमिर खान ने बचपन के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल किस्सा
जुनैद की डेब्यू फिल्म कब होगी रिलीज
ऐसे में पहले और अब में उनका पूरा लुक बदल चुका है। अब जुनैद डेब्यू फिल्म को सफल बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में जुनैद पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे। इसमें जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म महाराजा 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
इसे भी पढ़ें-डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं आमिर खान, बताया कितना मुश्किल था वो दौर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों