कृतिका कामरा ने फिल्मों के लिए छोड़ा टीवी सीरियल, क्राइम थ्रिलर सीरीज से मचा रही ओटीटी पर धमाल

साल 2023 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'बांबे मेरी जान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। हालांकि में एक्ट्रेस राघव जुयाल की सीरीज 'ग्यारह-ग्यारह' में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। बता दें कृतिका कामरा ने ओटीटी के लिए टेलीविजन की दुनिया से ब्रेक लिया था।
image

एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई सितारें ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों के लिए टेलीविजन से ब्रेक लिया था। इसी लिस्ट में कृतिका कामरा का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बता दें, कृतिका कामरा टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने सीरियल से ब्रेक लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। हालांहि में रिलीज हुई सीरीज ग्यारह-ग्यारह में दर्शकों ने उन्हें काफी प्यार दिया। इस लेख में आज हम आपको कृतिका कामरा की फिल्म और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

'बंबई मेरी जान' (Bombay Meri Jaan)

साल 2023 में रिलीज हुई सीरीज 'बंबई मेरी जान' को एक साल हो गए हैं। इसमें एक्ट्रेस ने हबीबा का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इस सीरीज में केके मेनन , अविनाश तिवारी , कृतिका कामरा , निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर ने काम किया है । बंबई मेरी जान को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'ग्यारह-ग्यारह'(Gyaarah Gyaarah)

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

उमेश बिष्ट के निर्देशन में बनी सीरीज 'ग्यारह-ग्यारह' एक भारतीय हिंदी भाषा की थ्रिलर सीरीज है। बता दें, यह शो लोकप्रिय कोरियाई नाटक सिग्नल 2016 का रूपांतरण है। धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज में कृतिका कामरा , राघव जुयाल , धैर्य करवा और आकाश दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी समय यात्रा और रहस्यों को सुलझाने के लिए समय-सीमाओं के पार संचार के एक अनोखे मोड़ के इर्द-गिर्द घूमती है।

तांडव (Tandav)

साल 2021 में स्ट्रीम हुई 'तांडव' में कृतिका कामरा ने तांडव में दिल्ली में पढ़ने वाली एक कश्मीरी छात्रा सना मीर की भूमिका निभाया था। इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कुमुद मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, सारा जेन डायस, कृतिका कामरा, डिनो मोरिया, संध्या मृदुल, अमायरा दस्तूर, और अनूप सोनी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दिल संभाल कर बैठें! अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा एक्शन का धमाल,देखें रिलीज लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Imbd

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP