herzindagi
image

दिल संभाल कर बैठें! अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा एक्शन का धमाल,देखें रिलीज लिस्ट

October Release Action Films: अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं, तो अक्टूबर महीने आपके लिए धमाकेदार साबित होने वाला है। बता दें अगले महीने आपके लिए एक नहीं बल्कि कई एक्शन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-09-25, 18:37 IST

साल 2024 शुरू होने के साथ ही सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। रोमांटिक फिल्म से लेकर सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं, तो अक्तूबर महीना आपके लिए धमाकेदार साबित होने वाला है। बता दें सिंघम अगेन और बेबी जॉन के लिए आपको अगले महीने साउथ की इन फिल्मों का धमाका देखने को मिलेगा।

'मार्टिन' (Martin)

11 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली 'मार्टिन' में मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आपको देशभक्ति का बेहिसाब एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें मुख्य भूमिका में आपको ध्रुव सरजा के साथ वैभवी शांडिल्य , अन्वेषी जैन, सुकृता वागले , अच्युत कुमार और निकितिन धीर नजर आएंगे। फिल्म की कहानी मार्टिन लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर अर्जुन सक्सेना के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसे भी पढ़ें-आखिर कौन तय करता है कि ऑस्कर में किस फिल्म को भेजा जाएगा? जानें सलेक्शन का पूरा प्रोसेस

'वेट्टाइयन'(Vettaiyan Prevue)

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टाइयन-1' में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन , फहद फासिल , राणा दग्गुबाती , मंजू वारियर , रितिका सिंह , दुशारा विजयन और अभिरामी नजर आए हैं। फिल्म 'वेट्टाइयन' 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। बता दें यह फिल्म अमिताभ बच्चन की पहली तमिल फिल्म है।

'जिगरा'(Jigra)

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्शन थ्रिलर मूवी में आलिया भट्ट बंदूक और आग के साथ खेलती हुई नजर आएंगी। अभिनेत्री के साथ मुख्य भूमिका में वेदांग रैना और शारवरी वाघ नजर आने वाली हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

'बैडएस रवि कुमार'(Badass Ravi Kumar)

अभिनेता हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया एक्शन हीरो के किरदार में नजर आएंगे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

'कंगुवा'(Kanguva)

एनिमल के बाद बॉबी देओल फिल्म 'कंगुवा' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसमें मुख्य भूमिका में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी नजर आने वाले हैं। 'कंगुवा' 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

इसे भी पढ़ें-कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूल-भुलैया-3' का पोस्टर रिलीज, दिवाली पर खुलेगा भूतिया दरवाजा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

 
Image credit- Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।