फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म 'भूल-भुलैया' की तीसरी फ्रेंचाइजी दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'भूल-भुलैया-3' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में 'एक दरवाजा है, जिस पर एक बड़ा सा ताला लटका हुआ है, जिसे तंत्र-मंत्र के साथ बांधा गया है। बता दें, इससे पहले दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इस फिल्म में क्या खास होने वाला है।
'भूल-भुलैया-3' में दिखेगी तृप्ति और कार्तिक की केमेस्ट्री
View this post on Instagram
हाल ही में कार्तिक और विद्या अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के पोस्टर की शूटिंग के लिए बाहर निकले। उस दौरान लीक हुई तस्वीरों में, कार्तिक काले रंग का कुर्ता और धोती पहनी हुई था, साथ ही गले में मैचिंग बंदाना और रुद्राक्ष की माला पहनी हुई है। दूसरी ओर, विद्या ने काले रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके लंबे बाल एक कंधे पर लटक रहे हैं। बता साल 2007 में विद्या बालन ने भूल भुलैया में मंजुलिका का किरदार निभाया था।
'भूल-भुलैया-2' में नजर आया था तब्बू का डबल कैरेक्टर
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल-भुलैया-2' में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का कैरेक्टर निभाया गया था, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया था। साथ ही कियारा आडवाणी के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। अंजुलिका और मंजुलिका के रूप तब्बू का डबल कैरेक्टर देखने को मिला था। लेकिन इस बार, कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित नजर आने वाली हैं।
'भूल-भुलैया' में विद्या बालन बनी थी मंजुलिका
साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'भूल-भुलैया' में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने और निर्माण भूषण कुमार व किशन कुमार ने किया है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया था।
इस फिल्म के साथ भिडेगी 'भूल-भुलैया-3'
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 'भूल-भूलैया-3' का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी दी। पोस्टर को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं, फिल्म की कहानी काफी धमाकेदार होने वाला है। पोस्टर पर आप लिखा हुआ देखा सकते हैं, कि 'दरवाजा खुलेगा...इस दीवाली। भूल भुलैया 3 का मुकाबला दीवाली के मौके पर 'सिंघम अगेन' के साथ होने वाला है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
इसे भी पढ़ें-Saif Ali Khan Blockbuster Films: खलनायक बन सैफ ने उड़ाई लोगों की नींद, क्या आपने देखी ये फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों